बड़ी खबरें

PM मोदी का घाना की संसद में संबोधन:बोले- यहां की धरती लोकतंत्र की भावना से भरी हुई, मेरा आना सौभाग्य की बात 13 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट- शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी 11 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर बनाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय बने 11 घंटे पहले

न्यूजीलैंड के मंत्री प्राण प्रतिष्ठा के रंग में रंगे आए नज़र, बोले- जय श्रीराम

Blog Image

22 जनवरी को होने वाली भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान भारत आ रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के मिनिस्टर ऑफ रेग्युलेशन डेविड सेमोर भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के रंग में रंगे दिखाई दिए। वे भगवान राम का दुपट्टा पहने नज़र आए। सेमोर ने कहा कि मैं भारत के लोगों को प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि उनकी लीडरशिप में 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया। 

सेमोर बोले- जय श्रीराम-

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए न्यूजीलैंड के मंत्री डेविड सेमोर ने कहा "जय श्री राम... मैं पीएम मोदी सहित भारत के सभी लोगों को उनके नेतृत्व के लिए बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने 500 वर्षों के बाद इस (राम मंदिर) निर्माण को संभव बनाया है। इसके लिए हम तैयार हैं। ये मंदिर अगले 1000 साल तक बना रहेगा। मैं पीएम मोदी के साहस और ज्ञान की कामना करता हूं क्योंकि वह भारत में एक अरब से अधिक लोगों को आज दुनिया की चुनौतियों से निपटने में मदद करते हैं। मुझे उम्मीद है कि उनमें ताकत और विश्वास होगा।  डेविड सेमोर कहते हैं कि मुझे राम मंदिर का दौरा करने में खुशी होगी... आपको बता दें कि अयोध्या में आज राम मंदिर के अनुष्ठान का छठा दिन है। कल यानी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसको लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें