बड़ी खबरें
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। सरकार अयोध्या को पूरी तरह से राममय करने की तैयारी कर रही है। सरकार की ओर से हाल में कई बड़े फैसले लिए है और इसी कड़ी एक बार फिर से योगी सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि रामनगरी अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि यह घोषणा पूरे अयोध्या महानगर क्षेत्र पर लागू नहीं है।
अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा में नहीं बिकेगी शराब-
आपको बता दे कि रामनगरी अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगी। पहले से मौजूद सभी दुकानों को हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। दरअसल, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है और 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया गया है। इस क्षेत्र की सभी दुकानें हटाई जाएंगी।इसके लिए आबकारी विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं।
500 से ज्यादा दुकानों को किया जाएगा शिफ्ट-
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में अयोध्या के साथ-साथ फैजाबाद, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर क्षेत्र आएगा। इस क्षेत्र में करीब 500 से ज्यादा शराब की दुकानें है। जिन्हें शराबबंदी के ऐलान के बाद बंद कर दिया गया है। साथ ही इसका आदेश अधिकारियों को जारी कर दिया गया है कि दुकानों को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 28 December, 2023, 12:14 pm
Author Info : Baten UP Ki