बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 10 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 3 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 3 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 3 घंटे पहले

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर राम रसोई में एक माह तक लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा निःशुल्क भोजन

Blog Image

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण एक लंबे संर्घष के बाद संपन्न हो रहा है और निर्माण के बाद 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आयोजन में लाखों रामभक्त और सैलानियों की आने की उम्मीद है। ऐसे में एक माह तक लाखों रामभक्तों को निशुल्क भोजन कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत रामभक्तों को 15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन दोनों समय का निशुल्क भोजन कराया जाएगा।  

पीएम मोदी करेंगे मंदिर का उद्घाटन-

आपको बता दे कि मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में देश-विदेश से काफी श्रद्धालु शामिल होंगे। पूरे आयोजन को भव्य बनाने की जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में देश- विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अमावा मंदिर में राम रसोई का संचालन महावीर ट्रस्ट पटना के द्वारा किया जा रहा है। ट्रस्ट ने सामूहिक भोजन कराने के लिए अमावा मंदिर में हॉल बनवाया गया है। इस मंदिर में रोजाना लगभग 3 से 4 हजार श्रृद्धालुओं को भोजन कराया जाता है। ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए मंदिर में प्रतिदिन 5 हजार तक रामभक्त पहुंचने की सम्भावना बताई जा रही है। 

महावीर ट्रस्ट पटना के अध्यक्ष ने दी जानकारी-

वहीं राम रसोई के चार वर्ष पूर्ण होने पर महावीर ट्रस्ट पटना के अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल ने बताया कि राम रसोई की स्थापना के बाद विगत 4 वर्षो में लगभग 25 लाख लोगों ने यहां भोजन प्रसाद प्राप्त किया है। हर साल का बजट 3 करोड़ रूपये होता है। जिसे इस वर्ष बढ़ा कर 5 करोड़ कर दिया गया है। यहां रोजाना लगभग 3 से 4 हजार श्रृद्धालुओं को भोजन कराया जाता है। प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए यह 5 हजार तक पहुचने की सम्भावना है। 

15 जनवरी से 15 फरवरी तक मिलेगा भोजन-

उन्होनें बताया कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान राम रसोई में भोजन प्रसाद 15 जनवरी से 15 फरवरी तक दोनों पाली निशुल्क उपलब्ध रहेगा। 15 जनवरी से एक महीने तक भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए राम रसोई में भोजन के अतिरिक्त राम भक्तों को, जो भीड़ के कारण राम रसोई में भाग नहीं ले सकेंगे, उन्हें पैकेट में भी भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। यह व्यवस्था सुबह नौ बजे से प्रारम्भ होगी। भक्तों को अपना आधार कार्ड दिखाकर भोजन कूपन प्राप्त करना है। बाकी भोजन व्यवस्था पहले की तरह यथावत सुबह 11 से 3 दोपहर तक उपलब्ध रहेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें