बड़ी खबरें
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया और वो मंदिर के अंदर ही गिर गए। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया जिसके बाद उनकी जान बचाई जा सकी। आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान रामकृष्ण श्रीवास्तव जिनकी उम्र 65 है उनको दिल का दौरा पड़ गया। वे मंदिर परिसर के अंदर ही गिर गए। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर मनीष गुप्ता की टीम ने एक मिनट के अंदर ही उन्हें बाहर निकाला और वायुसेना के मोबाइल अस्पताल में ले जाकर इलाज किया गया जिससे उन्हें बचा लिया गया।
समय से इलाज मिलने से बची जान-
कहते हैं कि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाए तो समय सबसे कीमती हो जाता है। यह बात तब साबित हो गई जब आईएएफ (इंडियन एयरफोर्स) की रैपिड रिस्पांस टीम ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचा ली। बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनको तुरंत प्रोजेक्ट आरोग्य मैत्री के तहत अत्याधुनिक मोबाइल अस्पताल की में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। प्रोजेक्ट आरोग्य मैत्री के तहत भीष्म क्यूब ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग रामकृष्ण श्रीवास्तव के जीवन को बचा लिया। बताया जा रहा है कि जब वो प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देख रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। वो अचानक बेहोश हो गए और गिर गए। विंग कमांडर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में भीष्म क्यूब से आईएएफ की रैपिड रिस्पांस टीम ने घटना के एक मिनट के भीतर श्रीवास्तव को बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि श्रीवास्तव को उच्च रक्तचाप की बीमारी थी। जब उनको दिल का दौरा पड़ा तब उनका रक्तचाप करीब 210/170 पाया गया था। समय रहते इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी।
Baten UP Ki Desk
Published : 22 January, 2024, 5:34 pm
Author Info : Baten UP Ki