बड़ी खबरें

PM मोदी का घाना की संसद में संबोधन:बोले- यहां की धरती लोकतंत्र की भावना से भरी हुई, मेरा आना सौभाग्य की बात 8 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट- शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी 6 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर बनाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय बने 6 घंटे पहले

अयोध्या में बढ़ रही रामलला की तस्वीरों की डिमांड, 75 हजार से ज्यादा कापी हुई प्रिंट

Blog Image

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। रामलला को गर्भगृह में देखने के बाद श्रद्धालु उन्हें अपने घर तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए रामलला की तस्वीर का ही सहारा है। अयोध्या मार्केट में मौजूद रामलला की तस्वीरों को श्रद्धालु खरीद रहे हैं। आपको बता दें कि अयोध्या में रामलला की तस्वारों की इतनी डिमांड है कि सिर्फ 4 दिन में 50 हजार से ज्यादा तस्वीरें बिक गई हैं।  

प्राण प्रतिष्ठा के बाद तस्वीरों की बढ़ी डिमांड

तस्वीरों में रामलला के अलग-अलग रूपों को दिखाया गया है। कुछ तस्वीरों में रामलला बाल रूप को दिखाया गया है। तो कुछ तस्वीरों में रामलला को माता सीता और लक्ष्मण के साथ दिखाया गया है। इन तस्वीरों की बिक्री से अयोध्या के व्यापारियों को अच्छी खासी आमदनी भी हो रही है। व्यापारी इन तस्वीरों की डिमांड को देखते हुए सप्लायरों से ज्यादा तस्वीरों की मांग कर रहे हैं। दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस दौरान देश-विदेश से तमात हस्तियां अयोध्या पहुंची। अयोध्या में काम करने वाले बड़ी-छोटी 60 प्रिंटिंग प्रेस ने रामलला की पहली तस्वीर प्रिंट करके मार्केट में देने का प्रयास शुरू किया। मगर नागेश्वर प्रिंटिंग प्रेस पहली तस्वीर मार्केट में 24 जनवरी की सुबह दे सका।

प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कुलदीप ने दी जानकारी-

इस प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कुलदीप का कहना है कि 23 जनवरी को हमें डिजाइन तय करने में वक्त लगा। 28 जनवरी तक हम 75 हजार से ज्यादा की कापी प्रिंट करके मार्केट में दे चुके हैं। जिनकी करीब 50 हजार से ज्यादा कापी बिक भी चुकी है। शुरुआत में 12 कैटेगरी के डिजाइन तैयार हुए। इनमें 6 डिजाइन मार्केट में उपलब्ध कराए गए। जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तस्वीरों को थोक विक्रेता खरीदकर ले जाते हैं, जिसे लेमिनेशन और शीशे के फ्रेम में मढा जाता है। इसके बाद इनकी बिक्री करते है। उन्होंने बताया कि रामलला की तस्वीर को बहुत ही सावधानी से प्रिंट किया गया है। तस्वीर में रामलला के बाल रूप को दिखाया गया है। रामलला के चेहरे पर मासूमियत और मुस्कान है। तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि रामलला श्रद्धालुओं का अभिवादन कर रहे हैं।

ऑर्डर देने के 7 दिन बाद डिलीवरी मिल रही
वहीं फुटकर दुकानदार प्रदीप कुमार के मुताबिक, धार्मिक सामग्री बेचने वालों का अयोध्या में कोई सटीक आंकड़ा नहीं है। लेकिन, अधिकांश दुकानों पर रामलला के बाल स्वरूप की तस्वीर पहुंच चुकी हैं। इन्हें खुद ही लोग ढूंढते हुए पहुंच रहे हैं। डिमांड को देखते हुए हम सप्लायर से ज्यादा तस्वीर मांग रहे हैं, लेकिन ऑर्डर 7 दिन बाद ही मिलने की बात कही जा रही है। क्योंकि, डिमांड बहुत ज्यादा है।

आपको बता दें कि मार्केट में प्रभु रामलला की तस्वीर 10 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक उपलब्ध है। इनका दाम फ्रेम और साइज के अनुसार निर्धारित किया गया है।
वहीं छत्तीसगढ़ के अनिल गुप्ता ने फोटो खरीदते हुए बताया कि रामलला के स्वरुप को देखकर इतना सुकून मिला कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। प्रभु की छवि इतनी मनमोहक है कि इन्हें अपने साथ तो ले जाना ही पड़ेगा। यह तस्वीर अपने मंदिर में लगाएंगे।

-अनीता

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें