बड़ी खबरें
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज से आमजन मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान मंदिर में आमजन के प्रवेश पर रोक थी, लेकिन आज से सभी भक्तों के लिए नव्य राम मंदिर के द्वार खुल गये हैं। मंदिर के नियमानुसार सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक आम श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
नव्य रामलला को देखने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंगलवार को पहली सुबह श्री राम लला की पूजा करने और दर्शन करने के लिए मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की सुबह तीन बजे से ही बड़ी संख्या में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इस दौरान रामलला ने सभी आम श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखने के बाद और आज श्रद्धालुओं को मंदिर में उमड़ी भीड़ को देखने के बाद साफ है कि आगे भी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। इसको लेकर यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं। मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए भी कई इंतजाम किए गए हैं। वहीं अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सफल और सुरक्षित आयोजन सफल होने पर दिल्ली पुलिस समेत तमाम राज्यों की पुलिस इकाई ने यूपी पुलिस को बधाई दी है।
आज से दर्शन के लिए नहीं होगी कोई पाबंदी-
पुलिस विभाग की तरफ से राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से की गई मांग के आधार पर सोमवार तक आम जन के लिए मंदिर जाने पर लगी रोक आज से हट गई है। जिसके चलते आम श्रद्धालु मंदिर के नियमानुसार सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन कर सकेंगे। वहीं अब रामलला की 24 घंटे के आठों पहर में अष्टयाम सेवा होगी। इसके अलावा रामलला की छह बार आरती होगी। आरती में शामिल होने के लिए पास जारी होंगे। अब तक रामलला विराजमान की दो आरती होती थीं। रामलला के पुजारियों के प्रशिक्षक आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण ने कहा कि अब रामलला की मंगला, श्रृंगार, भोग, उत्थापन, संध्या व शयन आरती होंगी। संभव है उत्थापन आरती पुजारी खुद कर लें और फिर दर्शन के लिए पर्दा खोलें। इसे लेकर ट्रस्ट ही घोषणा करेगा।
रामलला को हर घंटे लगेगा भोग-
इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट ने रामलला के भोग और वस्त्रों की व्यवस्था को लेकर भी सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं। आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान रामलला के भोग के लिए भी नई व्यवस्था की गई है। अब से दोपहर में रामलला को हर घंटे भोग लगाया जाएगा। भोग में पूड़ी-सब्जी, रबड़ी-खीर, दूध, फल और पेड़े शामिल होंगे। भोग की व्यवस्था के लिए मंदिर ट्रस्ट ने एक विशेष समिति का गठन किया है। रामलला के भोग के लिए विशेष प्रकार के बर्तनों का उपयोग किया जाएगा। भोग के लिए उपयोग होने वाले बर्तन सोने और चांदी के बने होंगे।
रामलला के भोग के लिए रोजाना अलग-अलग प्रकार के व्यंजन तैयार किए जाएंगे। दोपहर में रामलला को पूड़ी-सब्जी, रबड़ी-खीर के भोग के अलावा हर घंटे दूध, फल व पेड़े का भी भोग लगेगा। रामलला सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, बृहस्पतिवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला व रविवार को गुलाबी रंग वस्त्र पहनेंगे। विशेष दिनों में वे पीले वस्त्र धारण करेंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 January, 2024, 1:28 pm
Author Info : Baten UP Ki