बड़ी खबरें
नए साल में रामनगरी की पहली यात्रा पर मंगलवार को आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। जिसको देखते हुए सीएम योगी ने आज अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा भी लिया।
सीएम योगी की नए साल में रामनगरी की पहली यात्रा-
आपको बता दे कि सीएम योगी ने आज नए साल में रामनगरी की पहली यात्रा की इस दौरान उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी गए। यहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री रामलला के दरबार में गए और शीश नवाया। सीएम ने यहां प्रदेशवासियों के सुखी-स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। गौरतलब है कि नए साल में सीएम की रामनगरी की पहली यात्रा भी विकास पर ही फोकस है। दर्शन-पूजन के उपरांत सीएम ने विकास से जुड़ी योजनाओं-परियोजनाओं का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने राममंदिर से जुड़े कार्यों का अवलोकन भी किया। इसके पहले मुख्यमंत्री ने 29 दिसंबर को यहां पूजन-अर्चन किया था।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 January, 2024, 5:53 pm
Author Info : Baten UP Ki