बड़ी खबरें

हैदराबाद में चारमीनार के पास भीषण आग; आठ बच्चों समेत 17 की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का एलान 10 घंटे पहले 'संसद रत्न' से सम्मानित होंगे 17 सांसद 10 घंटे पहले मेक्सिकन नेवी शिप न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, 19 लोग घायल, 2 की मौत; जहाज पर 250 से ज्यादा लोग सवार थे 10 घंटे पहले

22 जनवरी को 5 राज्यों के 12 एयरपोर्ट पर होगी चार्टर्ड विमानों की पार्किंग

Blog Image

22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर देश-दुनिया के वीवीआईपी मेहमानों को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है। इसलिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विमानों के पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है। जिसके मुताबिक चार्टर्ड विमानों की पार्किंग 5 राज्यों के 12 एयरपोर्ट पर की जाएगी। ये एयरपोर्ट यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी और उत्तराखंड में के होंगे।

अयोध्या में सिर्फ इतने विमानों के पार्किंग की व्यवस्था-

आपको बता दें कि अयोध्या में सिर्फ 4 ही विमानों के पार्किंग की व्यवस्था है जिसमें से एक पार्किंग पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आरक्षित की गई। इसके साथ ही एक हजार किमी रेंज के 12 एयरपोर्ट का चयन किया गया। जिसमें खजुराहो, जबलपुर, भोपाल, देहरादून, लखनऊ में विमान पार्क होंगे। प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गया और देवघर एयरपोर्ट पर भी विमान पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 

22 जनवरी को 48 चार्टर्ड विमान उतारने का मिला निवेदन-

जानकारी के मुताबिक अभी तक 22 जनवरी को 48 चार्टर्ड विमान उतारने का  निवेदन मिला है। जिसमें लखनऊ में 8, कानपुर में 10 विमानों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रयागराज-कुशीनगर में 4-4 विमान पार्क करने की व्यवस्था है। देहरादून-खजुराहो में 4-4 विमान की पार्किंग की जा सकती है। इसके साथ ही काशी में 6, इंदौर में 10, गोरखपुर में 17 विमान पार्क हो सकते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें