बड़ी खबरें

हैदराबाद में चारमीनार के पास भीषण आग; आठ बच्चों समेत 17 की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का एलान 6 घंटे पहले 'संसद रत्न' से सम्मानित होंगे 17 सांसद 6 घंटे पहले मेक्सिकन नेवी शिप न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, 19 लोग घायल, 2 की मौत; जहाज पर 250 से ज्यादा लोग सवार थे 6 घंटे पहले

22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों को मिली आधे दिन की छुट्टी, इन राज्यों में भी रहेगा अवकाश

Blog Image

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन केंद्रीय कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश देने का निर्देश दिया है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों, केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों को 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रखने की घोषणा की है। इससे संबंधित एक अधिसूचना सरकार की ओर से जारी कर दी गई है। 

क्यों दिन दी गई आधे दिन की छुट्टी-

आपको बता दें कि सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। ऐसे में इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी सरकारी कार्यालय, सरकारी संस्थान और औद्योगिक संस्थान से कर्मचारियों को दोपहर 2:30 बजे तक छुट्टी दी गई है। आधे दिन की छुट्टी केवल केंद्रीय कर्मचारियों पर ही लागू होगी। साथ ही यह आदेश सभी सरकारी विभाग और मंत्रालय को लागू करने के  निर्देश दिए गए हैं।

इन राज्यों में रहेगा अवकाश-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इसके साथ ही सीएम ने राज्य में 'ड्राई डे' की घोषणा की है। गोवा सरकार ने भी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में भी सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है। हरियाणा में 22 जनवरी के दिन जहां स्कूलों में छुट्टी की गई है वहीं पूरे राज्य में कहीं भी शराब की दुकानें नहीं खुली रहेंगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें