बड़ी खबरें
22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम की पहली आरती पीएम मोदी उतारेंगे। उसके बाद भगवान की आरती के लिए जन्मभूमि मंदिर में ''आरती'' पास प्राप्त करने के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। आपको बता दें कि दिन में तीन बार (सुबह 6:30 बजे, दोपहर 12:00 बजे और शाम 7:30 बजे) भगवान श्रीराम की आरती की जाएगी। भगवान राम की आरती में शामिल होने के लिए पहले आपको पास बनवाना होगा।
हर आरती में अधिकतम 30 लोग हो सकेंगे शामिल-
आरती पास के लिए खंड प्रबंधक ध्रुवेश मिश्र के मुताबिक सुबह के समय शृंगार आरती, दोपहर में भोग आरती और शाम के समय में संध्या आरती होगी। हर आरती में अधिकतम 30 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। जिसके लिए पास जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से आरती के लिए सीमित संख्या में पास जारी करने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में यह संख्या बढ़ाई जा सकती है।
ऑनलाइन बनना होगा पास-
ऑनलाइन पास जारी करने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। राम जन्मभूमि मंदिर के पोर्टल से भक्त अपने पास ऑनलाइन बना सकते हैं। लेकिन पास उन्हें अयोध्या के काउंटर से प्राप्त करना होगा। पास के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट इन चार में से कोई एक दस्तावेज देना होगा। जिस दस्तावेज पर पास बनेगा, उसे अपने पास रखना होगा। पास के लिए शुल्क के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सुविधा सभी के लिए समान है चाहे वह अमीर हो या गरीब, बड़ा हो या बुजुर्ग हो।
इतने दिनों तक चलेगा प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान-
गौरतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 16 से 22 जनवरी तक होगी। सात दिनों तक वृहद अनुष्ठान के बीच रामलला नए मंदिर में विराजेंगे। 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा से पहले सरयू जल से रामलला का अभिषेक भी किया जाएगा। रामलला रामनगरी की पंचकोसी परिक्रमा करेंगे, अयोध्या के मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 29 December, 2023, 12:41 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...