बड़ी खबरें

PM मोदी का घाना की संसद में संबोधन:बोले- यहां की धरती लोकतंत्र की भावना से भरी हुई, मेरा आना सौभाग्य की बात 16 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट- शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी 14 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर बनाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय बने 14 घंटे पहले

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या वासियों को मिलेंगी कई बड़ी सौगात, रामभक्तों के लिए आसान होगा अयोध्या से मुंबई का सफर

Blog Image

अयोध्या जाने वाले राम भक्तों के लिए खुशखबरी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या वासियों को कई बड़ी  सौगात मिलने वाली हैं। इसी कड़ी में इंडिगो ने दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब मुंबई से भी डायरेक्ट फ्लाइट का एलान कर दिया है। मुंबई से अयोध्या के बीच ये डायरेक्ट फ्लाइट 15 जनवरी से शुरू होंगी। इससे पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और अयोध्यावासियों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की बड़ी सौगात देंगे।

15 जनवरी से शुरु होगी फ्लाइट- 

अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। इसके पहले ही उनकी अयोध्या में आमजन के लिए बड़े और सुखद समाचार आने लगे हैं। अयोध्या से नई दिल्ली व अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट के बाद अब इंडिगो ने 15 जनवरी से अयोध्या व मुंबई के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा की गई है। यह फ्लाइट अयोध्या से दिन में 3.15 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5. 40 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी। मतलब करीब दो घंटे 25 मिनट यह फ्लाइट अयोध्या से मुंबई की दूरी को तय कर लेगी। 

IndiGo ने दी जानकारी-

वहीं एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि ये डेली फ्लाइट्स पैसेंजर्स को अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करेगी। इससे पहले, IndiGo ने शनिवार को दिल्ली से अयोध्या में जल्द ही उद्घाटन होने वाले मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उद्घाटन परिचालन की घोषणा की। एयरलाइन ने बताया कि 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी से अहमदाबाद से अयोध्या तक कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू होगा। 

नए मार्ग क्षेत्र में यात्रा, पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा-

IndiGo के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​ने कहा, "हमें दिल्ली और अहमदाबाद के अलावा, अयोध्या और मुंबई के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। ये नए मार्ग क्षेत्र में यात्रा, पर्यटन और व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देंगे, आर्थिक विकास में योगदान देंगे और पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में 6E नेटवर्क के माध्यम से पर्यटकों को अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे।"

PM मोदी 30 दिसंबर को देंगे बड़ी सौगात- 

इसी के साथ आपको बता दे कि पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर अयोध्या में लगभग 3 घंटे का वक्त गुजारेंगे।  पीएम सुबह करीब 11.30 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। फिर पीएम हाइवे के रास्ते लता मंगेशकर चौक होते हुए अयोध्या के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह करीब 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे। इसके बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वह वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।'' जिसके बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें