बड़ी खबरें
(Special Story) आखिरकार बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिल गया है। विश्व हिंदू परिषद के गजेंद्र सिंह ने इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंच कर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंप दिया है। निमंत्रण पत्र मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे। आपको बता दें कि भूमि पूजन के कार्यक्रम में भी उन्हें आमंत्रित किया गया था और वह उसमें भी शामिल हुए थे। आइए आपको बतातें हैं कि न्योता न मिलने पर इकबाल अंसारी ने क्या कहा था।
न्योता न मिलने पर जाहिर की थी नाराजगी-
जहां भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी सहित देश-विदेश से मेहमानों को न्योता भेजा गया था, वहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने न्योता न मिलने से उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने 'बातें यूपी की टीम' से इंटरव्यू में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर न्योता नहीं मिला तो वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा था अगर हमको बुलाते तो हम जरूर जाते, हम हर धर्म का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा था कि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने बहुत लोगों को नहीं बुलाया है। कुछ लोगों से न आने की अपील भी की गई है। इसलिए अगर बाद में बुलाते हैं तो जाएंगे। हम तो हमेशा से सभी धर्मों के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं।
भूमिपूजन में बुलाए गए थे इकबाल अंसारी-
आइए आपको बता दें कि बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने बाते यूपी की टीम से क्या कहा था। उन्होंने कहा था कि उनको राम मंदिर के भूमि पूजन में भी बुलाया गया था। इसलिए उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन में भी बुलाए जाने की उम्मीद लगा रखी है लेकिन अभी तक उनको कोई न्योता नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अयोध्या वासी होने के नाते निमंत्रण मिलने की उम्मीद है। बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से देश की जानी मानी हस्तियों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है।
अयोध्या में सदियों से खड़ाऊं बना रहे हैं मुस्लिम-
हालांकि विकास के मुद्दे पर इकबाल अंसारी ने मोदी-योगी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा है सरकारें तो बहुत आईं लेकिन किसी सरकार ने अयोध्या के विकास के बारे में नहीं सोचा। लेकिन इस सरकार ने अयोध्या के विकास के बारे में जो नीतियां बनाईं और विकास कराया जा रहा है इससे सबका लाभ होगा। आपको बता दें कि अयोध्या में काफी समय से खड़ऊं बनाने का काम मुस्लिम समाज के लोग कर रहे हैं। उनको लेकर जब सवाल किया गया तो इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या के विकास से सबका भला होगा। इसमें कोई हिन्दू-मुस्लिम वाली बात ही नहीं है जब यहां पर बाहर से लोग आएंगे तो सभी को रोजगार मिलेगा ये सभी हिन्दू-मुस्लिम के लिए अच्छा है।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को निमंत्रण-
भगवान राम और आध्यात्म की नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है। पूरे कार्यक्रम को भव्य एवं ग्लोबली ऐतिहासिक बनाने के लिए लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए राम मंदिर ट्रष्ट की तरफ से 7000 लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत करीब 3 हजार VVIP के नाम हैं। लिस्ट में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा देशभर से करीब 4000 साधु-संतों को भी बुलाया जा रहा है।
7000 मेहमानों को श्रीराम का न्योता-
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में देशभर के साधु-संतों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को बुलाया जा रहा है। जिनमें राजनीति के साथ ही फिल्म जगह, व्यापार जगह, खेल जगत के साथ ही मीडिया जगत के लोगों को भी बुलाया गया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की सूची में खेल, मनोरंजन जगत और विशेष क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों का नाम शामिल है. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियों में अमिताभ बच्चन, रामायण के राम-सीता यानी दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल, अभिनेता अक्षय कुमार और आशा भोसले को निमंत्रण भेजा गया है। इसके साथ ही श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक "प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही 50 कारसेवकों के परिवारों के लोगों को भी बुलाया गया है। जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। 22 जनवरी 2024 को नए राम मंदिर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 5 January, 2024, 3:44 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...