बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

अवध विश्वविद्यालय की स्थगित हुई परीक्षाएं, नया शेड्यूल हुआ जारी

Blog Image

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने 24 जनवरी, 2024 को होने वाली सभी स्नातक और परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या में राम मंदिर में श्रद्धालुओं की बारी भीड़ है। जिसको देखते हुए स्थगित परीक्षाएं अब 14 फरवरी, 2024 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों और समय पर आयोजित की जाएंगी।

14 फरवरी से आयोजित की जाएगी परीक्षाएं-

आपको बता दें कि अवध विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं 24 जनवरी से प्रारंभ होने वाली थी लेकिन विश्वविद्यालय ने यह परीक्षा स्थगित कर दिया है। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंध सभी महाविद्यालयों को दे दी है। अब यह परीक्षा 14 फरवरी से शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप अवध विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट https://www.rmlau.ac.in/new/index.aspx पर जाकर परीक्षा संबंधित जानकारी भी ले सकते हैं। 

परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी-

वहीं विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि उन्होंने आवासीय परिसर की स्नातक, परास्नातक विषम सेमेस्टर के साथ समस्त परीक्षाएं तथा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की 24 जनवरी दिन बुधवार को होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। उक्त परीक्षा संशोधित तिथि 14 फरवरी को अपने निर्धारित केन्द्रों व समय पर सम्पन्न होगी। उक्त से आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य व केन्द्राध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है। उनसे यह भी अपेक्षा की गई है कि वे सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को सूचित कर दें। इसके अतिरिक्त संशोधित कार्यक्रम कालेज के लॉगिन एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें