बड़ी खबरें
राम की नगरी अयोध्या में 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत हो गई है। श्रद्धालुओं ने सोमवार शाम से ही अयोध्या में डेरा डाल लिया था और भोर में सरयू स्नान किया। इसके बाद सुबह 2:09 बजे से ही 14 कोसी परिक्रमा की शुरु कर दी। इस परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। रात्रि के तीसरे पहर आयोध्या की सड़को पर मेला जैसा नजारा देखने को मिला इसी दैरान लाखों भक्त परिक्रमा पथ पर रामनाम जपते नजर आएं।
लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब-
आपको बता दे कि इस बार अक्षय नवमी पर मुहूर्त के अनुसार लाखों भक्तों ने अयोध्या की 14 कोस की परिक्रमा शुरू की है। । करीब 21 घंटे तक चलने वाली ये परिक्रमा 21 नवंबर की रात 11.38 बजे तक चलेगी। आयोध्या में हर साल कार्तिक अक्षय नवमी तिथि को 14 कोस की परिक्रमा होती है। मान्यता है कि अक्षय नवमी को किए गए काम कभी समाप्त नहीं होते हैं। इसलिए, अक्षय नवमी को लोग धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ, व्रत और दान-पुण्य करते हैं। यही वजह है कि देशभर से लाखों श्रद्धालु परिक्रमा के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। वहीं कमिश्नर गौरव दयाल के मुताबिक प्रशासन व पुलिस विभाग के संयुक्त भ्रमण में जो कमिया पाई गईं, उन्हें परिक्रमा शुरू होने के पहले ही दुरुस्त करवा दिया गया है और ड्रोन कैमरे की देखरेख में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।
भक्त नंगे पांव चलकर करते हैं परिक्रमा-
इसी के साथ आपको बता दे कि कोसी परिक्रमा एक धार्मिक और परंपरागत यात्रा है। इसे संत और भक्त मिलकर कराते हैं। यह परिक्रमा पैदल, बस या दूसरे साधनों से की जा सकती है। हालांकि, ज़्यादातर लोग पैदल ही परिक्रमा करते हैं। अयोध्या की 42 किलोमीटर परिधि पर भक्त पैदल नंगे पांव चलकर परिक्रमा करते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 21 November, 2023, 1:25 pm
Author Info : Baten UP Ki