बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू, यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

Blog Image

राम की नगरी अयोध्या में 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत हो गई है। श्रद्धालुओं ने सोमवार शाम से ही अयोध्या में डेरा डाल लिया था और भोर में सरयू स्नान किया। इसके बाद सुबह 2:09 बजे से ही 14 कोसी परिक्रमा की शुरु कर दी। इस परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। रात्रि के तीसरे पहर आयोध्या की सड़को पर मेला जैसा नजारा देखने को मिला इसी दैरान लाखों भक्त परिक्रमा पथ पर रामनाम जपते नजर आएं।

लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब-

आपको बता दे कि इस बार अक्षय नवमी पर मुहूर्त के अनुसार लाखों भक्तों ने अयोध्या की 14 कोस की परिक्रमा शुरू की है। । करीब 21 घंटे तक चलने वाली ये परिक्रमा 21 नवंबर की रात 11.38 बजे तक चलेगी। आयोध्या में हर साल कार्तिक अक्षय नवमी तिथि को 14 कोस की परिक्रमा होती है। मान्यता है कि अक्षय नवमी को किए गए काम कभी समाप्त नहीं होते हैं। इसलिए, अक्षय नवमी को लोग धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ, व्रत और दान-पुण्य करते हैं। यही वजह है कि देशभर से लाखों श्रद्धालु परिक्रमा के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। वहीं कमिश्‍नर गौरव दयाल के मुता‍बिक प्रशासन व पुलिस विभाग के संयुक्त भ्रमण में जो कमिया पाई गईं, उन्हें परिक्रमा शुरू होने के पहले ही दुरुस्त करवा दिया गया है और ड्रोन कैमरे की देखरेख में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।

भक्त नंगे पांव चलकर करते हैं परिक्रमा- 

इसी के साथ आपको बता दे कि कोसी परिक्रमा एक धार्मिक और परंपरागत यात्रा है। इसे संत और भक्त मिलकर कराते हैं। यह परिक्रमा पैदल, बस या दूसरे साधनों से की जा सकती है। हालांकि, ज़्यादातर लोग पैदल ही परिक्रमा करते हैं। अयोध्या की 42 किलोमीटर परिधि पर भक्त पैदल नंगे पांव चलकर परिक्रमा करते हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें