बड़ी खबरें

पीएम मोदी की अंबाला में रैली आज, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह, सुरक्षा के किए गए सख्त इंतजाम 40 मिनट पहले रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली आज, लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी की पहली जनसभा 40 मिनट पहले पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को होगा मतदान 40 मिनट पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (AKTU) के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट, एआई फंडामेंटल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग 40 मिनट पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की दांव पर लगी प्रतिष्ठा, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मैदान में 4 प्रत्याशी 38 मिनट पहले IPL 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ, चौथे स्थान के लिए चेन्नई और आरसीबी में जंग 38 मिनट पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा 68वां मुकाबला, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 38 मिनट पहले दुनिया की टॉप 2 हजार यूनिवर्सिटीज में 64 इंडियन इंस्टीट्यूट्स शामिल, पहले नंबर पर IIM-A, टॉप 10 में हैं 4 IITs 38 मिनट पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में 108 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, 56 साल है एज लिमिट 37 मिनट पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर 7 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 37 मिनट पहले

इंदिरा गांधी वनस्पति उद्यान में बढ़ेंगी पर्यटक सुविधाएं

Blog Image

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो ये खबर  पढ़कर आपको जरूर सुकून मिलेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने इंदिरा गांधी वनस्पति उद्यान में और सुविधाओं को बढ़ाने की योजना तैयार की है। जिससे लखनऊ और आस-पास के लोगों को अवध क्षेत्र में वनस्पतियों के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का एक और स्थान मिल सकेगा।
175 लाख खर्च कर बढ़ेंगी सुविधाएं-उत्तर प्रदेश की राजधानी से 84 किलोमीटर दूर लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सई नदी के किनारे इंदिरा बने गांधी स्मारक वनस्पति उद्यान को पर्यटन विभाग ने सजाने-संवारने की योजना बनाई है। पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने को लेकर पर्यटन विभाग इस पर  175 लाख खर्च रुपये खर्च करेगा। आपको बता दें कि पर्यटन विभाग ऐतिहासिक इमारतों व स्थलों को विकसित करने के साथ  ही इको टूरिज्म को बढ़ावा दे रहा है। उसी के तहत रायबरेली जिले के वनस्पति उद्यान को चुना गया है। 1988 में शुरू होने वाले उद्यान में मानसून के पेड़ पौधों के अलावा विविध प्रजातियों को संरक्षित किया है। यहां के औषधीय पौधे की इस क्षेत्र की शोभा बढ़ाते हैं। यहां पर  विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों का विशाल संग्रह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा।

उद्यान में क्या बनाया जाएगा- इस उद्यान में  विकास के साथ ही प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर निर्माण, लैंडस्केप, कैक्टस गार्डन आदि तैयार कराया जाएगा। इसके साथ ही  बच्चों का पार्क अलग से विकसित किया जाएगा ताकि यहां आने वाले बच्चों को उनकी पसंद का महौल उनको खेलने कूदने के लिए मुहैया कराया जा सके। पर्यटन महानिदेशक मुकेश मेश्राम के मुताबिक उद्यान में पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य कराए जाएंगे। 16 हेक्टेयर के विशाल क्षेत्र में फैले सुंदर पार्क में आने वाले पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकें इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। 

 

अन्य ख़बरें