बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 17 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 17 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 17 घंटे पहले

इंदिरा गांधी वनस्पति उद्यान में बढ़ेंगी पर्यटक सुविधाएं

Blog Image

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो ये खबर  पढ़कर आपको जरूर सुकून मिलेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने इंदिरा गांधी वनस्पति उद्यान में और सुविधाओं को बढ़ाने की योजना तैयार की है। जिससे लखनऊ और आस-पास के लोगों को अवध क्षेत्र में वनस्पतियों के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का एक और स्थान मिल सकेगा।
175 लाख खर्च कर बढ़ेंगी सुविधाएं-उत्तर प्रदेश की राजधानी से 84 किलोमीटर दूर लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सई नदी के किनारे इंदिरा बने गांधी स्मारक वनस्पति उद्यान को पर्यटन विभाग ने सजाने-संवारने की योजना बनाई है। पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने को लेकर पर्यटन विभाग इस पर  175 लाख खर्च रुपये खर्च करेगा। आपको बता दें कि पर्यटन विभाग ऐतिहासिक इमारतों व स्थलों को विकसित करने के साथ  ही इको टूरिज्म को बढ़ावा दे रहा है। उसी के तहत रायबरेली जिले के वनस्पति उद्यान को चुना गया है। 1988 में शुरू होने वाले उद्यान में मानसून के पेड़ पौधों के अलावा विविध प्रजातियों को संरक्षित किया है। यहां के औषधीय पौधे की इस क्षेत्र की शोभा बढ़ाते हैं। यहां पर  विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों का विशाल संग्रह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा।

उद्यान में क्या बनाया जाएगा- इस उद्यान में  विकास के साथ ही प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर निर्माण, लैंडस्केप, कैक्टस गार्डन आदि तैयार कराया जाएगा। इसके साथ ही  बच्चों का पार्क अलग से विकसित किया जाएगा ताकि यहां आने वाले बच्चों को उनकी पसंद का महौल उनको खेलने कूदने के लिए मुहैया कराया जा सके। पर्यटन महानिदेशक मुकेश मेश्राम के मुताबिक उद्यान में पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य कराए जाएंगे। 16 हेक्टेयर के विशाल क्षेत्र में फैले सुंदर पार्क में आने वाले पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकें इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। 

 

अन्य ख़बरें