बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

इंदिरा गांधी वनस्पति उद्यान में बढ़ेंगी पर्यटक सुविधाएं

Blog Image

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो ये खबर  पढ़कर आपको जरूर सुकून मिलेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने इंदिरा गांधी वनस्पति उद्यान में और सुविधाओं को बढ़ाने की योजना तैयार की है। जिससे लखनऊ और आस-पास के लोगों को अवध क्षेत्र में वनस्पतियों के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का एक और स्थान मिल सकेगा।
175 लाख खर्च कर बढ़ेंगी सुविधाएं-उत्तर प्रदेश की राजधानी से 84 किलोमीटर दूर लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सई नदी के किनारे इंदिरा बने गांधी स्मारक वनस्पति उद्यान को पर्यटन विभाग ने सजाने-संवारने की योजना बनाई है। पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने को लेकर पर्यटन विभाग इस पर  175 लाख खर्च रुपये खर्च करेगा। आपको बता दें कि पर्यटन विभाग ऐतिहासिक इमारतों व स्थलों को विकसित करने के साथ  ही इको टूरिज्म को बढ़ावा दे रहा है। उसी के तहत रायबरेली जिले के वनस्पति उद्यान को चुना गया है। 1988 में शुरू होने वाले उद्यान में मानसून के पेड़ पौधों के अलावा विविध प्रजातियों को संरक्षित किया है। यहां के औषधीय पौधे की इस क्षेत्र की शोभा बढ़ाते हैं। यहां पर  विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों का विशाल संग्रह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा।

उद्यान में क्या बनाया जाएगा- इस उद्यान में  विकास के साथ ही प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर निर्माण, लैंडस्केप, कैक्टस गार्डन आदि तैयार कराया जाएगा। इसके साथ ही  बच्चों का पार्क अलग से विकसित किया जाएगा ताकि यहां आने वाले बच्चों को उनकी पसंद का महौल उनको खेलने कूदने के लिए मुहैया कराया जा सके। पर्यटन महानिदेशक मुकेश मेश्राम के मुताबिक उद्यान में पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य कराए जाएंगे। 16 हेक्टेयर के विशाल क्षेत्र में फैले सुंदर पार्क में आने वाले पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकें इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। 

 

अन्य ख़बरें