बड़ी खबरें

बायसरन में मारे गए पर्यटकों की याद में बनेगा स्मारक 12 घंटे पहले पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी को लोकपाल ने दी क्लीन चिट 12 घंटे पहले मोदी सरकार के बड़े फैसले: धान, कपास समेत 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया 12 घंटे पहले भूमि दस्तावेज के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सरकार ला रही नया बिल, वैकल्पिक होगा Aadhaar सत्यापन 12 घंटे पहले हवाई हमले में मारा गया हमास का गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार 12 घंटे पहले

इस हरफमौला खिलाड़ी ने अपने नाम किया पर्पल कैप

Blog Image

गुजरात के तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान (RASHID KHAN) ने अपनी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी विस्फोटक प्रदर्शन किया। राशिद ने गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेने में सफल साबित हुए। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उहोंने 79 रनों की नबाद पारी खेली। इस दौरान राशिद खान ने 10 छक्के और तीन चौके भी लगाए।

भले ही इस मुकाबले में गुजरात की टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई हो, लेकिन राशिद खान के इस विस्फोटक प्रदर्शन की फैंस खूब तारीफ कर रहे है। इस मुकाबले में गेंद से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद राशिद ने पर्पल कैप को अपने नाम कर लिया है. 

एक ही ओवर में दो विकेट 

हरफनमौला खिलाड़ी रशीद खान ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मुमाई की कमर तोड़ दी. रोहित शर्मा और ईशान किशन एक ही ओवर में आउट हो गए। 

इसके बाद इस स्पिनर ने फॉर्म में चल रहे नेहल वढेरा को बोल्ड किया और टिम डेविड का विकेट लेकर अपने चार ओवरों में 4/30 के आंकड़े दर्ज किए। स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल -2023 में अभी तक बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। 

अन्य ख़बरें