बड़ी खबरें
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को मात दे दी। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 218 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में खेलने उतरी गुजरात की टीम महज 191 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में जीत के नायक बने मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज 'सूर्यकुमार यादव'। यादव ने महज 49 गेंदों में 103 रन की नाबाद पारी खेली।
आईपीएल ( IPL) के करियर में ये उनका पहला शतक है। इस बेहतरीन प्रदर्शन से यादव ने कई अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया हैं। आखरी ओवर में सूर्या (SURYA KUMAR YADAV) को शतक लगाने के लिए 13 रनों की दरकार थी। जिसे लास्ट बॉल पर मिड विकेट के सामने छक्का लगाकर अपने शतक को पूरा कर लिया। इस शतक के साथ ही टी-20 करियर में सूर्या ने चार शतकों का रिकॉर्ड बना दिया है।
राशिद खान ने बल्ले और गेंद से किया कमाल
गुजरात के तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान (RASHID KHAN) ने अपनी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी विस्फोटक प्रदर्शन किया। राशिद ने गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेने में सफल साबित हुए। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उहोंने 79 रनों की नबाद पारी खेली। इस दौरान राशिद खान ने 10 छक्के और तीन चौके भी लगाए। भले ही इस मुकाबले में गुजरात की टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई हो, लेकिन राशिद खान के इस विस्फोटक प्रदर्शन की फैंस खूब तारीफ कर रहे है।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 May, 2023, 3:55 pm
Author Info : Baten UP Ki