बड़ी खबरें
इस बार के आईपीएल(IPL) में कई खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचाई है। गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया(Rahul Tewatia) का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है। राहुल का प्रदर्शन देख कर ऐसा लगता है कि अब टीम इंडिया को टी-20 फॉर्मेट में एक नया फिनिशर मिल गया है। राहुल तेबतिया ने पिछले कुछ दिनों से अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एनरिक नॉर्किया के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर तेबतिया ने एक बार फिर अपने प्रतिभा को साबित किया है।
तेवतिया के बल्लेबाज़ी की ख़ासियत है कि वो क्रीज की गहराई का उपयोग करना पसंद करते हैं और मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं। आपको बता दे कि साल 2020 में राहुल तेवतिया तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में एक के बाद एक लगातार पांच छक्के जड़े। तेवतिया ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
इस साल टीम इंडिया के लिए कर सकते है डेब्यू
गुजरात टाइटंस के तेजतर्रार खिलाड़ी तेवतिया ने आईपीएल के 15वें सीजन में कुल 16 मैचों में 147.62 की स्ट्राइक से कुल 217 रन बनाए। इस बार के आईपीएल में तेवतिया ने भले ही कम मैच जरूर खेले हो, लेकिन स्ट्राइक रेट और फिनिशिंग के मामले में उनका प्रदर्शन बेहतर है। 29 साल के राहुल की मैच फिनिशिंग के मामले में धोनी से तुलना की जाती है। इन्होने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। लेकिन आने वाले दिनों में एक बेहतर फिनिशर को ध्यान में रखते हुए इन्हे इंडिया टीम में जगह मिल सकती है। अबको बता दे कि इंडियन प्रीमियर लीग का इस समय भारत में आयोजन हो रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन में प्लेऑफ समेत कुल 74 मुकाबलों का आयोजन होना है।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 May, 2023, 6:18 pm
Author Info : Baten UP Ki