बड़ी खबरें
इस साल इंडिया टीम (Team India) को 50 ओवर का विश्व कप खेलना है। इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। टीम इंडिया को इस साल अगस्त में आयरलैंड से एक सीरीज खेलनी है। जिसमें टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी खिलाडियों को आराम देकर युवा खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें कि 7 जून से इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए पूरी टीम इंडिया इंग्लैंड पहुँच चुकी है और तैयारियों में जुट गई है। जून में इसके बाद और कोई सीरीज नहीं है। जुलाई में वेस्ट इंडीज से भारत को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलने है। इसके बाद आयरलैंड से टी-20 सीरीज खेलने का प्लान बनाया गया है। आपको बता दें कि पिछले साल भी टीम इंडिया आयरलैंड के साथ 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली थी। जिसमें हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की और टीम को जीत भी दिलाई।
इस सीरीज में भी हार्दिक रहेंगे कप्तान
इस बार भी आयरलैंड से होने वाले इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही रहेंगे। पांड्या के साथ इस टीम में कई युवा खिलाड़ी दिख सकते है. आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मोहसिन खान,तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज में मौका मिल सकता है।
आयरलैंड दौरे के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मालिक, मोहसिन खान, युज़वेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज,दीपक चहर, आकाश मधवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 June, 2023, 3:18 pm
Author Info : Baten UP Ki