बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 11 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 3 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 3 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 3 घंटे पहले

होम ग्राउंड पर आज SRH से भिड़ेगी MI, क्या मुंबई इंडियंस जीत पाएगी प्लेऑफ की आखिरी दौड़?

Blog Image

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में सभी टीमों के द्वारा अबतक कुल 54 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनका क्रिकेट फैंस ने भरपूर एन्जॉय किया। आज इस सीजन का 55वां मैच सनराईजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दूसरा मौका है जब एमआई और एसआरएच एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। एसआरएच ने पिछली भिड़ंत में 277 का स्कोर खड़ा करने के बाद मुंबई को 31 रनों से हराया था। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली एमआई प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है और घर में सम्मान बचाने उतरेगी। 

मुंबई इंडियंस  के लिए प्लेऑफ की दौड़-

मुंबई इंडियंस को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बना रहना है तो आज एसआरएच को मात देनी होगी। अगर आज टीम हारी तो वह अधिकारिक रूप से आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी।

पिछले मैच का प्रदर्शन-

अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस केकेआर से हारी थी। वहीं सनराईजर्स हैदराबाद  ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था।

  दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में पोजिशन-

मुंबई 11 मैचों में से 6 गंवा चुकी है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें पायदान पर है। एमआई के खाते में महज 6 अंक हैं। मुंबई को अंतिम चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है। वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम सोमवार को दो अंक जुटाकर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाने की फिराक में होगी। एसआरएच ने अब तक 10 मैचों में से 6 जीते हैं और तालिका में चौथे स्थान पर है। हैदराबाद के फिलहाल 12 अंक हैं। एसआरएच ने अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड-

दोनों टीमों के बीच कुल22 मैच खेले गए हैं. जिसमें सनराईजर्स हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं। वहीं मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस का पलड़ा यहां पर भारी रहा है। हालांकि, टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की हालत काफी खराब है। मुंबई की टीम 6 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है। हीं सनराईजर्स हैदराबाद की बात करें तो वे 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस-

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जे, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह। 

सनराइजर्स हैदराबाद-

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जेनसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन। 

 

अन्य ख़बरें