बड़ी खबरें
आईपीएल 16 का खुमार इन दिनों क्रिक्रेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में कहीं लखनऊ के क्रिक्रेट प्रेमियों को इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच से महरूम न होना पड़े। आपको बता दें कि 4 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल (IPL) का 46वां मुकाबला, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेला जाएगा लेकिन अब इस लेकिन इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। डीएम ने यूपीसीए लखनऊ सुपरजाइंट्स पदाधिकारियों को पत्र लिखा है जिसमें बताया गया है कि 4 मई को लखनऊ में निकाय चुनाव का मतदान होना ऐसी स्थिति में ये मैच कराना संभव नहीं होगा इसलिए मैच के लिए अन्य कोई विकल्प खोजने का प्रयास करें।गुरुवार को दिल्ली में बीसीसीआई उपध्यक्ष राजीव शुक्ला और सुपरजाइंट्स के पदाधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई है। हलांकि लखनऊ के क्रिक्रेट प्रेमी महेंद्र सिंह धोनी के चौके-छक्कों को देखने का इंतजार लंबे वक्त से कर रहे थे। ऐसे में अभी ये कह पाना संभव नहीं होगा कि आईपीएल का 4 मई को होने वाला आगामी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा या नहीं।
आईपीएल 16 कब से कब तक--
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। वही फ़ाइनल मैच भी अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका सबसे बड़ा कारण है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और यहां पर एक साथ 1,32,000 लोग बैठ सकते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 14 April, 2023, 5:46 pm
Author Info : Baten UP Ki