बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे एक घंटा पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए एक घंटा पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट एक घंटा पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं एक घंटा पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 11 मिनट पहले

लखनऊ में 4 मई को होने IPL मैच पर संकट..

Blog Image

आईपीएल 16 का खुमार इन दिनों क्रिक्रेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में कहीं लखनऊ के क्रिक्रेट प्रेमियों को इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच से महरूम न होना पड़े। आपको बता दें कि 4 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल (IPL) का 46वां मुकाबला, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेला जाएगा लेकिन अब इस लेकिन इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। डीएम ने यूपीसीए लखनऊ सुपरजाइंट्स पदाधिकारियों को पत्र लिखा है जिसमें बताया गया है कि 4 मई को लखनऊ में निकाय चुनाव का मतदान होना ऐसी स्थिति में ये मैच कराना संभव नहीं होगा इसलिए मैच के लिए अन्य कोई विकल्प खोजने का प्रयास करें।गुरुवार को दिल्ली में बीसीसीआई उपध्यक्ष राजीव शुक्ला और सुपरजाइंट्स के पदाधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई है। हलांकि लखनऊ के क्रिक्रेट प्रेमी महेंद्र सिंह धोनी के चौके-छक्कों को देखने का इंतजार लंबे वक्त से कर रहे थे। ऐसे में अभी ये कह पाना संभव नहीं होगा कि आईपीएल का 4 मई को होने वाला आगामी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा या नहीं। 

आईपीएल 16 कब से कब तक-- 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का पहला मैच 31 मार्च को  गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।  वही फ़ाइनल मैच भी अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका सबसे बड़ा कारण है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और यहां पर एक साथ 1,32,000 लोग बैठ सकते हैं।

अन्य ख़बरें