बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 10 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 3 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 3 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 3 घंटे पहले

प्लेऑफ की दौड़ में रहने के दिल्ली की जीत जरूरी, क्या आज RR की होगी नॉकआउट में एंट्री?

Blog Image

आईपीएल 2024 का ये 17वां सीजन धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है क्योंकि अबतक 55 मैच खेले जा चुके हैं जिनका क्रिकेट फैंस ने खूब लुत्फ उठाया। आज सीजन का 56वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा जोकि राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स  के बीच है। दोनों टीमें पिछला मुकाबला हारकर आ रही है। राजस्थान रॉयल्स को सनराईजर्स हैदराबाद ने हराया था, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में पोजिशन-

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में 10 मैचों में से 8 मैच अपने नाम किए हैं और टीम 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में  दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 11 में से 5 मैच जीते और 6 हारे हैं। DC 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।  प्लेऑफ के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, राजस्थान इस मैच को जीतकर एक फिर नंबर एक पर पहुंच जाएगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले को जीतकर दो और अंक के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंच जाएगी।

क्या पिच रिपोर्ट ?

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि स्टेडियम छोटा होने के कारण यहां बल्लेबाज के खूब रन बनते हैं। वहीं मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच काफी मददगार होती है, लेकिन जैसे जैसे वक्त बढ़ता जाता है, बल्लेबाज पूरी तरह से हावी हो जाते हैं। वहीं इस मैदान पर तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 220 से ज्यादा का स्कोर बनाया गया है।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड-

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में अब तक आईपीएल में कुल 28 बार आमने-सामने आई है। इस दौरान राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने 28 में से 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने भी 28 में से सिर्फ 13 मुकाबले जीते हैं। अब देखना होगा कि आज होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है। राजस्थान की टीम 16 प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

राजस्थान रॉयल्स-

संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, जोस बटलर , रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स-

ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसीख सलाम, खलील अहमद और लिजाड विलियम्स

अन्य ख़बरें