बड़ी खबरें

दिल्ली में पीएम मोदी की चुनावी रैली में पहुंचे सिंगापुर के उच्चायुक्त, भगवा गमछा डाल कर पोस्ट की तस्वीर 7 घंटे पहले स्वाती मालीवाल केस में विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा 7 घंटे पहले IPL 2024 का गणित, CSK बाहर, RCB प्लेऑफ में पहुंची, आज RR-SRH में से कोई एक टॉप-2 में करेगा फिनिश 7 घंटे पहले यूपी में पहली बार चुनाव में कोई बाहुबली नहीं, कभी एक साथ थे 16 विधायक-सांसद 7 घंटे पहले AI और साइबर सिक्योरिटी से कर सकेंगे पार्ट टाइम M.Tech, लखनऊ विश्वविद्यालय में अब 5 विषयों में पार्ट टाइम M.Tech की सुविधा 7 घंटे पहले पांच साल में लखनऊ आज सबसे गर्म, 45 डिग्री अधिकतम तापमान, अभी चलती रहेगी हीटवेव 7 घंटे पहले एम्स (AIIMS) रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 45 वर्ष, 65 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी 7 घंटे पहले रेलवे में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 37 वर्ष, सैलरी 2 लाख से ज्यादा 7 घंटे पहले यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, उल्लंघन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 6 घंटे पहले प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर घुसे अंदर 4 घंटे पहले प्रतापगढ़ में सीएम योगी की जनसभा, कहा- सपा और कांग्रेस लगाना चाहती है औरंगजेब का जजिया कर 4 घंटे पहले

प्लेऑफ की दौड़ में रहने के दिल्ली की जीत जरूरी, क्या आज RR की होगी नॉकआउट में एंट्री?

Blog Image

आईपीएल 2024 का ये 17वां सीजन धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है क्योंकि अबतक 55 मैच खेले जा चुके हैं जिनका क्रिकेट फैंस ने खूब लुत्फ उठाया। आज सीजन का 56वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा जोकि राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स  के बीच है। दोनों टीमें पिछला मुकाबला हारकर आ रही है। राजस्थान रॉयल्स को सनराईजर्स हैदराबाद ने हराया था, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में पोजिशन-

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में 10 मैचों में से 8 मैच अपने नाम किए हैं और टीम 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में  दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 11 में से 5 मैच जीते और 6 हारे हैं। DC 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।  प्लेऑफ के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, राजस्थान इस मैच को जीतकर एक फिर नंबर एक पर पहुंच जाएगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले को जीतकर दो और अंक के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंच जाएगी।

क्या पिच रिपोर्ट ?

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि स्टेडियम छोटा होने के कारण यहां बल्लेबाज के खूब रन बनते हैं। वहीं मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच काफी मददगार होती है, लेकिन जैसे जैसे वक्त बढ़ता जाता है, बल्लेबाज पूरी तरह से हावी हो जाते हैं। वहीं इस मैदान पर तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 220 से ज्यादा का स्कोर बनाया गया है।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड-

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में अब तक आईपीएल में कुल 28 बार आमने-सामने आई है। इस दौरान राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने 28 में से 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने भी 28 में से सिर्फ 13 मुकाबले जीते हैं। अब देखना होगा कि आज होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है। राजस्थान की टीम 16 प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

राजस्थान रॉयल्स-

संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, जोस बटलर , रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स-

ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसीख सलाम, खलील अहमद और लिजाड विलियम्स

अन्य ख़बरें