बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 15 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 9 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 8 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 8 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 8 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 8 घंटे पहले

यूपी बोर्ड की 10वीं और12वीं परीक्षा का जारी हुआ रिजल्ट, लड़कों से बेहतर रहीं लड़कियां

Blog Image

यूपी बोर्ड द्वारा आज हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट घोषित होने के बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर एक्टिव हो गई है। अभ्यर्भी रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकते हैं। 12वीं में शुभम के सर बंधा टॉपर का ताज वहीं हाईस्कूल में  सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है।

छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

  • यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in एवं upresults.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस भी कक्षा (10वीं या 12वीं) का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको नए पेज पर रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।

कक्षा 12वीं के टॉपर-

  • शुभम वर्मा- 97.80%,सीतापुर
  • विशु चौधरी- 97.60% बागपत
  • काजल सिंह- 97.60%,अमरोहा

हाईस्कूल के टॉपर

  • प्राची निगम- 98.50%, सीतापुर
  • दीपिका सोनकर- 98.33% फ़तेहपुर
  • नव्या सिंह- 98%, सीतापुर
  • स्वाति सिंह- 98%, सीतापुर

इतने फीसदी रहा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट-

यह रिजल्ट कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि 12 दिन में मूल्यांकन के बाद 19 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60% है। इस सत्र के हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 55 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

लड़कों से ज्यादा पास हुईं लड़कियां-

इस साल कक्षा 10 में लड़कियों के सफल होने का पर्सेंटेज लड़कों से बेहतर रहा है क्योंकि क्लास 10 बोर्ड एग्जाम में ओवर ऑल 93.40% लड़कियां पास हुईं और 86.05% लड़कों ने ही ये एग्जाम पास किया है।कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम में लड़कियों का ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 88.42 रहा। ये लड़कों के पास पर्सेंटेज से 10.64% ज्यादा है। वहीं, लड़कों का पास पर्सेंटेज 77.78% रहा।

12 दिन में चेक हुई कॉपियां

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की कापियों का मूल्यांकन महज 12 दिन में पूरा कर लिया। यूपी बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 01 लाख 47 हजार 097 परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी। हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 2 करोड़ 85 लाख कॉपियों का मूल्‍यांकन किया गया। कॉपियों के मूल्‍यांकन के लिए 16 से 31 मार्च की तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन यूपी बोर्ड ने एक दिन पहले ही कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया. इस तरह 30 मार्च को कॉपियों की जांच पूरी कर ली गई।

पूरे यूपी में बनाए गए थे मूल्यांकन केंद्र-

यूपी बोर्ड की कॉपियों की जांच के लिए प्रदेश भर में मूल्यांकन के लिए कुल 259 केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। इसके अलावा 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें