बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

पीएम मातृ वंदना योजना में वाराणसी को मिला कौन सा स्थान, जानिए क्या है योजना?

Blog Image

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में वाराणसी जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 86 फीसदी महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। जिले में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ दिलाने के उद्देश्य से पंजीकरण पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में वाराणसी को UP में 7वां स्थान प्राप्त हुआ है।

86 फीसदी महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन-

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना यानि पीएमएमवीवाई 2.0 में वाराणसी को यूपी में सातवां स्थान मिला है। सितंबर 2023 से राज्य स्तर से मिले लक्ष्य के सापेक्ष जिले में 86 फीसदी महिलाओं ने पंजीकरण करा लिया है।  इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पहली किस्त में 3000 रुपये, दूसरी किस्त में 2000 रुपये बैंक खाते में भेजे जाते हैं। सरकार की नई व्यवस्था के तहत दूसरी संतान बालिका होने पर धनराशि 6000 रुपये एकमुश्त दी जाएगी। वाराणसी के सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभ दिलाने के उद्देश्य से पंजीकरण पर जोर दिया जा रहा है। इस योजना में गर्भधारण से 570 दिन के अंदर लाभ के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। 

क्या है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत 1 जनवरी, 2017 को देशभर में गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के कल्याण के लिए की गई थी। यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसे महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में नकद लाभ दिया जाता है। ताकि बढ़ी हुई पोषण संबंधी ज़रूरतों को पूरा किया जा सके और वेतन हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति की जा सके। इस योजना की लाभार्थी सभी गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं हैं। जिन्हें केंद्र सरकार या राज्य सरकारों या सार्वजनिक उपक्रमों में नियमित रूप से रोज़गार पर रखा गया है या जो किसी भी कानून के तहत समान लाभ प्राप्त कर रही हैं। इस योजना में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 19 वर्ष है। 18 वर्ष से कम आयु की नवविवाहिता इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें