बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 16 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 16 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 16 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 16 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 16 घंटे पहले  
दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 16 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 16 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 16 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 16 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 16 घंटे पहले  

यूपी में कहां लगेंगे प्लास्टिक से डीजल बनाने के प्लांट?

Blog Image

आज के आधुनिक समय में लोग प्लास्टिक पर बहुत ज्यादा निर्भर है। यही वजह है कि हर साल लगभग 1.50 करोड़ टन प्लास्टिक खप जाती है। प्लास्टिक पर बैन भी लगाया गया लेकिन प्लास्टिक हमारी ज़िन्दगी का इतना अहम हिस्सा बन गया है कि इसे छोड़ पाना मुश्किल हो गया है।  यह एक बहुत बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की अगर प्लास्टिक का यूज़ हम किसी अच्छे काम के लिए करे तो कैसे होगा। दरअसल प्रदूषण कम करने के लिए यूपी में में प्लास्टिक से डीजल बनाने वाले पांच प्लांट लगाए जाएंगे। 

इन जिलों में लगेंगे प्लांट-

प्लास्टिक से डीजल बनाने के लिए एमके एरोमैटिक्स नाम की कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता किया है। दरअसल प्लास्टिक से डीजल बनने के लिए पांच जगहों को चुना गया है। जिसमें ये पांच प्लांट अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और गाजियाबाद में लगाए जायेंगे। पहला प्लांट अयोध्या में शुरू किया जाएगा। इसके बाद लखनऊ में प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। 

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार-

अयोध्या में रोजाना 20 टन क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा। इसके बाद इस प्लांट की क्षमता दोगुनी हो जाएगी। कंपनी इस प्लांट में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पहले चरण में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में 100 प्लास्टिक कचरा संग्रहण केंद्र बनाए जाएंगे। हर प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन सेंटर का जिम्मा महिला वॉलंटियर को सौपा जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर प्लास्टिक लाने के लिए 4-5 ई-रिक्शा तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रत्येक केंद्र से 20 से 25 कचरा बीनने वालों को जोड़ा जाएगा, जिससे 200 लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग 3,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

चेन्नई और गोवा में पहले से हैं ऐसे प्लांट-

आपको बता दें कि इस प्लांट में प्लास्टिक वेस्ट को पहले क्रूड ऑइल में बदला जाएगा। इसके बाद इस क्रूड ऑइल को डीजल में बदला जाएगा। इसका इस्तेमाल जेनरेटर, ट्रैक्टर, पंप सेट और मशीनों में किया जा सकेगा। कंपनी के डायरेक्टर इमरान रिजवी के मुताबिक इस प्लांट में बनने वाला डीजल और क्रूड ऑइल सल्फर मुक्त होगा, जिससे इसका इस्तेमाल करने पर प्रदूषण नहीं होगा। फिलहाल कंपनी चेन्नई और गोवा में ऐसे प्लांट चला रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें