बड़ी खबरें

अमेरिकी टैरिफ से सहमा बाजार: सेंसेक्स 3900 तो निफ्टी 1100 अंक गिरकर खुला; निवेशकों को 20 लाख करोड़ का नुकसान एक घंटा पहले यूपी में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद एक घंटा पहले वक्फ कानून की सुनवाई पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा:जम्मू-कश्मीर विधानसभा में NC मेंबर ने कॉपी फाड़ी, मणिपुर में भाजपा नेता का घर जलाया एक घंटा पहले PM ने रामेश्वरम में नए पम्बन ब्रिज का उद्घाटन किया:एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज; 5 मिनट में 22 मीटर ऊपर उठेगा एक घंटा पहले

चकबन्दी की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, 30 कम्पनियों ने दिया प्रस्तुतिकरण

Blog Image

लखनऊ में आज चकबन्दी की राज्य स्तरीय कार्यशाला, जिसमें आधुनिक तकनीक के जरिए चकबंदी में कैसे मदद की जा सकती है इस पर चर्चा हुई। रोवर, आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस, क्लाउड कम्पयूटिंग, ब्लाकचेन, एवं डिजिटालाईज़ेशन  के प्रयोग से गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता एवं समयबद्ध रूप से चकबन्दी कार्यों को करने के उद्देश्य से एक इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव, राजस्व द्वारा किया गया एवं सचिव राजस्व/राहत आयुक्त/चकबन्दी आयुक्त श्री जीएस नवीन कुमार किया गया। अपर मुख्य सचिव, राजस्व श्री सुधीर गर्ग ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में चकबन्दी विभाग को पारदर्शी तथा जनसामान्य के प्रति उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से चकबन्दी प्रक्रिया में सुधार के दृष्टिगत किया गया। उक्त कार्यशाला में चकबन्दी विभाग के अधिकारी एवं सरकारी तथा गैर सरकारी 30 कम्पनियों द्वारा अपने-अपने प्रस्तुतीकरण के साथ प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला में डा० कमल जैन, प्रोफेसर आई०आई०टी० रूडकी, डा० भरत लोहानी, प्रोफेसर आई0आई0टी0 कानपुर, डा० दीपक कुमार, प्रोफेसर आई0आई0आई0टी0 लखनऊ, द्वारा रियल टाइम कैडस्ट्रल सर्वे सल्यूशन वीद मार्डन टेक्नोलाजी पर अपना महत्तवपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा अन्य उन्नत तकनीक का चकबन्दी प्रक्रिया में तैयार किये जाने वाले अभिलेखों भूचित्र एवं स्थल पर सीमाकंन में किस प्रकार प्रयोग करते हुए किसान एवं जनसामान्य को लाभ मिल सके, इस सम्बन्ध में अभिमत व्यक्त किया गया।

 

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें