बड़ी खबरें

लखनऊ में इंडिया गठबंधन ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव रहे मौजूद 18 घंटे पहले IRCTC लखनऊ से धार्मिक और हिल स्टेशनों की कराएगा सैर, चार स्पेशल ट्रेनों से कर सकेंगे भ्रमण 18 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 18 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 18 घंटे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ईदगाह कमेटी और वक्फ बोर्ड के वकील रखेंगे दलीलें 18 घंटे पहले यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकतें हैं आवेदन 18 घंटे पहले UPSSSC ने जारी किया वन रक्षक भर्ती परीक्षा शेड्यूल, 709 पदों पर होगी भर्तियाँ 18 घंटे पहले भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में समर वर्कशॉप आज से शुरू, 2 साल के बच्चों से लेकर 93 वर्ष तक के बुजुर्ग हो सकते हैं शामिल 18 घंटे पहले लखनऊ के नेशनल कॉलेज में 2 नए कोर्स शुरू, होटल और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की होगी पढ़ाई 18 घंटे पहले

यातायात नियमों के प्रति बढ़ाई जाएगी जागरूकता, सड़क सुरक्षा पखवाड़े का होगा आयोजन

Blog Image
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के चलते पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा पखवाडा मनाने का निर्देश दिया है। इस अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आम जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार कर कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये हैं। 
 
जनता की जागरूकता के लिए कार्यक्रम-
 
प्रमुख सचिव, गृह श्री संजय प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग तथा शिक्षा विभाग आदि का भी सहयोग प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी हेतु उसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये, ताकि आम लोगों को इस संबंध में अधिकाधिक जागरूक किया जा सके।
 
5E से दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास-
 
प्रमुख सचिव गृह ने यह भी बताया कि सड़क दुघर्टनाओं व उनसे होने वाली मृत्यु की संख्या में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 5 ई-एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इन्जीनियरिंग, इमरजेंसी केयर और इनवायरमेंट पर फोकस करते हुए सभी संबंधित विभागों को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें