बड़ी खबरें

भारत-श्रीलंका रिश्तों को नई दिशा, रक्षा और सूचना-तकनीक समेत कई समझौतों पर मुहर 18 घंटे पहले PM मोदी के नेतृत्व में बिम्सटेक को मिल रही नई गति, एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समूह भारत पर निर्भर 18 घंटे पहले PM मोदी के नेतृत्व में बिम्सटेक को मिल रही नई गति, एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समूह भारत पर निर्भर 18 घंटे पहले प्रदेश के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी, 25 जनपदों में पारा 37 डिग्री के पार, डराने वाले हैं ये अलर्ट 18 घंटे पहले

यातायात नियमों के प्रति बढ़ाई जाएगी जागरूकता, सड़क सुरक्षा पखवाड़े का होगा आयोजन

Blog Image
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के चलते पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा पखवाडा मनाने का निर्देश दिया है। इस अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आम जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार कर कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये हैं। 
 
जनता की जागरूकता के लिए कार्यक्रम-
 
प्रमुख सचिव, गृह श्री संजय प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग तथा शिक्षा विभाग आदि का भी सहयोग प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी हेतु उसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये, ताकि आम लोगों को इस संबंध में अधिकाधिक जागरूक किया जा सके।
 
5E से दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास-
 
प्रमुख सचिव गृह ने यह भी बताया कि सड़क दुघर्टनाओं व उनसे होने वाली मृत्यु की संख्या में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 5 ई-एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इन्जीनियरिंग, इमरजेंसी केयर और इनवायरमेंट पर फोकस करते हुए सभी संबंधित विभागों को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें