बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

लखनऊ को बहुत जल्द मिलेगा एक और International Cricket Ground

Blog Image

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। राजधानी लखनऊ को बहुत जल्द एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड मिलने जा रहा है। आपको बता दें कि अगस्त महीने में विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ राजधानी को यह मैदान मिल जाएगा। अटल बिहारी इकाना स्टेडियम के बी ग्राउंड को बड़े मैचों के आयोजन के लिए विकसित किया जा रहा है। इसको लेकर इकाना स्पोर्ट्ज सिटी के तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है। ऐसा करने के पीछे स्टेडियम मैनेजमेंट का यह उद्देश्य है बी ग्राउंड को भी बड़ी मैचों की आयोजन के लिए विकसित किया जाए। इस संबंध में इकाना स्पोर्ट्ज सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा का कहना है बी ग्राउंड पर भविष्य में घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच का आयोजन किया जा सकता है। अगले माह तक इसी तमाम तरह की सुविधाओं से विकसित कर दिया जाएगा। इसके लिए इकाना स्पोर्ट्ज सिटी प्रबंधन बी ग्राउंड में 4 फ्लड लाइट लगाने जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर इसे विकसित करने के लिए ग्राउंड के दो तरफ दर्शकदीर्घा बनाने की तैयारी चल रही है। यहां लगभग 5000 क्षमता वाला दर्शक दीर्घा बनाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के अंत में इकाना स्टेडियम में 37 घरेलू महिला क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त कई अन्य क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन होना है। इसी को ध्यान में रखते हुए इकाना बी ग्राउंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जा रहा है। क्योंकि इसी बीच इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम के मुख्य मैदान में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। सबसे महत्वपूर्ण इकाना स्पोर्ट्ज सिटी के मुख्य ग्राउंड में इंटरनेशनल लेवल की 9 पिचें है। जबकि भी ग्राउंड में 16 पीछे हैं। ऐसे में भी ग्राउंड के कई पीछे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की कवायद चल रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें