बड़ी खबरें

भारतीय छात्रों का वीजा रद्द करने पर कांग्रेस हमलवार, पूछा- क्या विदेश मंत्री US में उठाएंगे मुद्दा 9 घंटे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन की संपत्ति ईडी ने अटैच की, 800 करोड़ के शेयर-जमीन शामिल 9 घंटे पहले भगवद गीता और नाट्यशास्त्र यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल, PM मोदी बोले- गर्व का क्षण 9 घंटे पहले भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये 9 घंटे पहले आंधी-बारिश का कहर: सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा- क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे व राहत कार्य करें अधिकारी 8 घंटे पहले

देशभर में उत्तराखंड के बाद यूपी में सबसे ज्यादा बारिश, आज भी 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Blog Image

उत्तर प्रदेश में तीन दिनों से जारी-भारी बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज भी 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली भी गिर सकती है ऐसी संभावना जताई गई है। बारिश का सिलसिला अगले 5 दिनों तक यानी 17 सितंबर तक जारी रहेगा। आज यानी मंगलवार को बारिश के मद्देनजर सीतापुर और गोंडा में स्कूल बंद रखे गए हैं। सोमवार की रात की बात करें तो देश के अंदर उत्तराखंड के बाद यूपी में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 398 प्रतिशत ज्यादा है। आपदा विभाग ने बताया कि 24 घंटे में 12 जिलों में बारिश और बिजली गिरने से हुए हादसों में 23 लोगों की मौत हो गई है। 
राजधानी लखनऊ में लगातार 18 घंटे बारिश हुई शहर के पॉस इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। ओवरफ्लो होने पर गोमती बैराज के तीन गेट भी खोलने पड़े। यहां 12 घंटे में 93.9 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। लखनऊ, मुरादाबाद, हरदोई, कानपुर बाराबंकी समेत 12 जिले ऐसे हैं जहां 50 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। 

लखनऊ में बारिश से बिगड़े हालात-

लखनऊ में लगातार 18 घंटे बरसे पानी ने बिजली सप्लाई ट्रेन सिग्नल फ्लाइट और बसों के संचालन पर गहरा असर डाला। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से दिल्ली मुंबई रूट की 6 से ज्यादा फ्लाइट लेट उड़ान भर सकीं। बारिश के कारण दिलकुश बाराबंकी रेलखंड पर सिग्नल सिस्टम फेल हो गया। मैनुअली ट्रेनों को संचालित किया गया। ट्रेन 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेंगती नज़र आईं। वंदे भारत एक्सप्रेस भी लेट हो गई।  बारिश ज्यादा होने से लखनऊ के चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग बस अड्डों से संचालित होने वाली 160 बसों को चलाया नहीं जा सका। क्योंकि उन्हें यात्री ही नहीं मिले। लखनऊ में पेड़ गिरने से हाई टेंशन लाइन टूटने और ट्रांसफार्मर खराब होने से आलमबाग, गोमती नगर विस्तार ,फैजुल्लागंज समेत शहर के कई इलाकों में 15 घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। पूरे दिन में करीब 100 से ज्यादा इलाकों के लोगों ने के यहां बिजली कटी। सबसे ज्यादा परेशानी स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को हुई। उतरेठिया दाउदनगर समेत कई उपकेंद्रों में पानी भर गया इससे पिछली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। 

सबसे ज्यादा मुरादाबाद में हुई बारिश-

यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश हुई मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 157 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद हरदोई, बहराइच, बिजनौर और लखनऊ में 95 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। आज भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट-

आज जिन 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उसमें हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या ,सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, इटावा, औरैया और कन्नौज शामिल हैं।

देश में सबसे ज्यादा यूपी में बारिश-

IMD के बारिश के आंकड़ों के मुताबिक देश के अंदर उत्तराखंड के बाद यूपी में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। उत्तराखंड में जहां सोमवार को 436 प्रतिशत सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई वहीं यूपी में 389 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई। इसके बाद केरल 183 प्रतिशत, तेलंगाना, 71%, मध्य प्रदेश 33% , आंध्र प्रदेश 59% बारिश दर्ज की गई।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें