बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

गोंडावासियों को कूड़े से मिलेगी निजात, वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट हुआ शुरू, कूड़े से तैयार होगी खाद

Blog Image

गोंडा के शहर में रहने वाले लोगों को जल्द ही प्रदूषण और गंदगी के ढेर से निजात मिलने वाली है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर जनपद के पहले लीगेसी वेस्ट ट्रिटमेंट प्लांट की शुरुआत हो गई है। यहां अब नगर पालिका क्षेत्र गोंडा से इकट्ठा होने वाले कूड़ा का निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकेगा। घरों, दुकानों, बाजारों आदि से निकलने वाले गीला या जैविक कूड़े से खाद तैयार की जाएगी। वहीं, लोहा, प्लास्टिक जैसे सूखे कूड़े को अलग-अलग कर इंडस्ट्रीज को भेजा जाएगा। यहां, इसे रिसाइकिल किया जाएगा। 

 हर रोज निकलता है 75 टन तक कूड़ा- 

आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद गोंडा के क्षेत्र में प्रतिदिन 65 से 75 टन कूड़ा निकलता है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि अभी तक पूरे शहर से निकलने वाला कूड़ा कचरा के झंझरी के पूरे शिवा बख्तावर क्षेत्र में डाला जा रहा है। लेकिन कूड़े कचरे का निस्तारण नहीं होने से यहां पर कचरे के ढेर लग गए हैं। वर्तमान में झंझरी के पूरे शिवा बख्तावर क्षेत्र में करीब 60 हजार टन कूड़ा मौजूद है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदया द्वारा कूड़े के निस्तारण के प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया गया। उनके प्रयासों से प्लांट की शुरुआत हो सकी है। 

प्रतिदिन 1000 टन कूड़े का होगा निस्तारण-

अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि इस प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 1000 टन कूड़े के निस्तारण की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका के स्तर पर कूड़े के समूचित निस्तारण की व्यवस्था की गई है लेकिन, शहरवासियों के पूर्ण सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वह अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को यहां वहां न फेंके। घरों में सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा करें। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद गोंडा द्वारा कूड़े के इधर-उधर फेंकने या गंदगी फैलाने पर जुर्माने की भी व्यवस्था की गई है।

 

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें