बड़ी खबरें
जी-20 सम्मेलन के तहत होने वाली बैठक की अध्यक्षता के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वाराणसी दौरे पर हैं। रविवार सुबह विदेश मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ अनुसूचति जाति की बूथ अध्यक्ष सुजाता घोसिया के आवास पर मोटे अनाज का नाश्ता किया। सुजाता बड़ी मलदहिया स्थित बूथ नंबर 286 की बूथ अध्यक्ष हैं। इस दौरान विदेश मंत्री ने नाश्ते की तारीफ की।आपको बता दें कि आज से जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं।
इसमें खाद्य सुरक्षा, अनाज, उर्वरक और श्रीअन्न समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा होगा। विदेश मंत्री नाश्ते के बाद काशी विद्यापीठ स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित भारतीय विदेश नीति उद्देश्य व विशेषताएं विषयक संगोष्ठी को संबोधित करने पहुंचे।
चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे मंत्री
चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि काशी तो बाबा की नगरी है, यहां आना सौभाग्य की बात है। काशी में कदम रखते ही मन गदगद हो गया। भव्य स्वागत व तैयारी यह दर्शाती है कि काशी का आतिथ्य दुनिया में सर्वमान्य है। आपको बता दें कि विदेश मंत्री के साथ उनकी पत्नी भी कशी आई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 June, 2023, 2:06 pm
Author Info : Baten UP Ki