बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया:दोनों डिप्टी CM मौजूद थे; नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान आज 21 घंटे पहले संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी:संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने इसे जारी किया; पुरानी संसद में एक मंच पर दिखे मोदी-राहुल 21 घंटे पहले IPL मेगा ऑक्शन में 182 प्लेयर्स बिके, 639.15 करोड़ खर्च:ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 13 साल के वैभव सबसे युवा 21 घंटे पहले संविधान में नहीं था सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द:चुपके से जोड़ा; लखनऊ में सीएम योगी बोले- UP में लगेगा सत्र; बताया जाएगा अनुच्छेद का निचोड़ 21 घंटे पहले लखनऊ में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहुंचीं राज्यपाल:नेशनल स्कूल प्रतियोगिता में ब्यॉज-गर्ल्स लगाएंगे दौड़; खिलाड़ियों में उत्साह 21 घंटे पहले कोहरे के चलते लखनऊ 27 घंटे लेट पहुंची ट्रेन, 8 फ्लाइट्स भी घंटों लेट, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार 21 घंटे पहले यूपी में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए गुड न्यूज, जल्द आ सकती है वेकेंसी, निकायों से मांगा गया ब्योरा 21 घंटे पहले PAN कार्ड में लगेगा QR कोड, फ्री में होगा अपग्रेड, कैबिनेट का फैसला- स्टूडेंट्स को मिलेगा 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' 21 घंटे पहले राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 दिसंबर को वोटिंग और परिणाम एक साथ 17 घंटे पहले

CM योगी ने पौधे लगाकर 5 करोड़ पौधरोपण एवं अमृत स्तंभ का किया लोकार्पण

Blog Image

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब प्रकृति सुरक्षित रहेगी तो परमात्मा की कृपा भी बनी रहेगी और हम आपदा से मुक्त रहेंगे। यह हरे भरे पौधे ही हम सबको प्रकृति व परमात्मा के साथ जोड़ने का माध्यम बनेंगे। सीएम ने कहा कि भारतीय मनीषा की क्या दृष्टि रही होगी कि भारत ने प्राचीन काल से ही इसे मान्यता दी है। हरिशंकरी के रूप में तीन पवित्र पौधों पीपल पाकड़ और बरगद को जोड़ा गया है। देवी के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तीन पौधे आम नीम व एक अन्य पौधे लगाए। 

अमृत स्तंभ का CM किया लोकार्पण -

नक्षत्र वाटिका यानी 17 नक्षत्र व नवग्रह वाटिका यानी नौ ग्रहों के नाम पर भी पेड़ हैं। यह भारत की गौरवशाली परंपरा है। अमृत वाटिका देश की आजादी के शताब्दी वर्ष में हमें नए संकल्प के साथ जोड़ने का आह्वान कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ यह बातें वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अंतर्गत 5 करोड़ पौधारोपण का शुभारंभ करते हुए कहीं। इस दौरान गोमती तट पर झूले लाल वाटिका के निकट अमृत वाटिका में वृक्षारोपण एवं अमृत स्तंभ का लोकार्पण भी किया गया। 

प्रकृति से खिलवाड़ करोगे तो उसके दुष्परिणाम से नहीं बच पाओगे-

सीएम योगी ने कहा कि 1 महीने के अंदर देश के अलग-अलग भागों में अतिवृष्टि के कारण व्यापक जन धन हानि हुई है। सीएम ने कहा कि जब प्रकृति से खिलवाड़ करेंगे तो उसके दुष्परिणाम से बच नहीं पाएंगे। हिमाचल में और उत्तराखंड में प्रकृति का तांडव देखा ही है। अमृत वाटिका अच्छा प्रयास है अमृत वाटिका के बहाने ही सही हमने पर्यावरण को बचाने के नए संकल्प के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। सीएम ने कहा कि विकास प्राधिकरण ने अमृत स्तंभ का चयन लखनऊ की प्राण गोमती नदी के तट पर मनकामेश्वर वॉर्ड में नए संकल्प के साथ स्थापित किया। मुख्य सचिव ने अमृत स्तंभ का परिचय दिया।

अमृत स्तंभ के बारे में दी गई जानकारी-

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने अमृत स्तंभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे 75  की संख्या को किसी न किसी रुप में उससे जुड़ने की बात बताई गई। चाहे वह अमृत कलश की बात हो या स्तंभ की बात हो। या स्तंभ की ऊंचाई हो या अलग-अलग कोनों को देखेंगे तो इन सबके साथ इस संख्या को जोड़ने का कार्य हुआ है। अमृत स्तंभ में पहली सीढ़ी 75 सेमी. की पांच सीढ़ी, अगली सीढ़ी भी 75 सेमी., बेस भी 75 सेमीं. स्तंभ 7.5 मीटर, अमृत कलश भी कलश भी 75 सेमी  का है। उन्होंने बताया कि पीएम के पंच प्रण को याद करने के लिए पंच कोना में अमृत वाटिका बनाई गई है। इसमें 75 पौधे लगाए गए हैं।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, महापौर सुषणा र्खकवाल, विधायक नीरज बोरा सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें