बड़ी खबरें
वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने Y20 सम्मेलन का शुभारंभ किया। यह चार दिवसीय सम्मेलन G20 के तहत किया जा रहा है। इसके बाद सीएम और मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्क्रीन पर G20 का प्रेजेंटेशन देखा।
आज का युवा कल का निर्माता-
जी-20 देशों के युवाओं को पहले सत्र में सीएम और केंद्रीय मंत्री ने संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा- आज का युवा केवल युवा नहीं बल्कि आज का नेता है और कल का निर्माता है। Y20 समिट में जो भी चर्चाएं होंगी वह दुनिया के सामने युवाओं को उनकी सकारात्मक ऊर्जा के साथ जोड़ते हुए उनको प्रतिभा का अवसर प्रदान करेंगी। युवा शक्ति की प्रतिभा का सम्मान करते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। चार दिवसीय सत्रों में डेलीगेट्स को देश-काशी की संस्कृति, इतिहास से जोड़ा जाएगा। G20 सम्मेलन सत्र के तीसरे चरण में 20 देशों के साथ 570 मेहमान शिरकत कर रहे हैं। सीएम डेलिगेट्स को काशी की सभ्यता संस्कृति और खानपान से रूबरू कराएंगे। आईआईटी बीएचयू परिसर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और पीएचसी में बड़े युद्ध ओरिएंटेड प्रोग्राम होंगे।
G20 देशों के 125 यूथ डेलिगेट्स करेंगे परिचर्चा-
भारत के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में Y20 सम्मेलन में G20 देशों के करीब 125 यूथ डेलिगेट्स कार्यक्रम में भाग लेंगे। युवा शिखर सम्मेलन 2023 में मुख्य पांच बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इनमें कार्य का भविष्य, उद्योग 4.0 नवाचार और 21वीं सदी के कौशल, शांति निर्माण और सुलह, युद्ध रहित युग की शुरुआत, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण, स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना और साझा भविष्य, लोकतंत्र और शासन में युवा और स्वास्थ्य, भलाई और खेल युवाओं के लिए एजेंडा होगा
Y20 सम्मेलन में आज क्या-क्या होगा-
20 देशों के 125 डेलीगेट़स अपने चीफ के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। देश विदेश के युवा सीएम योगी से मुखातिब हुए। Y-20 सम्मेलन का उद्घाटन सत्र सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ शुरू हुआ। इसके बाद अब अलग-अलग सात सत्र चलेंगे, उदघाटन सत्र के बाद दूसरे सत्र में आईआईटी बॉम्बे के डॉ. कवि आर्य 'कार्य और नौकरी सृजन का भविष्य' पर व्याख्यान देंगे। उद्यमियों को सलाह और काम का भविष्य" पर सत्र को व्यवसायी संबोधित करेंगे। सिंधु उद्यमी (टीआईई) अपनी जानकारियां साझा करेंगे। पांचवें सत्र में IIT(BHU) द्वारा 'स्कूल और कॉलेज पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सत्र होगा। जिसमें बीएचयू के छात्र अपनी प्रतिभा से बनाए मॉडल और प्रयोग दिखाएंगे। अगले सत्र में वाई-20 के सचिवालय के केंद्रीय अधिकारी युवा डेलीगेट्स से संवाद करेंगे। अंतिम सत्र दिनभर की चर्चा और संवाद के सार पर केंद्रित होगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 18 August, 2023, 11:10 am
Author Info : Baten UP Ki