बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 8 घंटे पहले

PGI में बनेगा एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, अब  एक ही जगह बच्चों से जुड़ी सारी बीमारियों का होगा इलाज

Blog Image

लखनऊ वासियों के लिए खुशखबरी है। अब एसजीपीजीआई में एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर का  निर्माण किया जाएगा। इससे एक ही छत के नीचे बच्चों से जुड़ी विभिन्न बीमारियों का उपचार और जांच की सुविधा मिल सकेगी। इस सेंटर में 23 विभाग की स्थापना होगी। आज हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। 

265 बेड का बनाया जाएगा अस्पताल-
 
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो साल पहले एसजीपीजीआई में एडवांस पीडियाट्रिक  सेंटर बनाने की बात करही थी। अब इसकी शुरुआत हो रही है। इस सेंटर पर करीब 19910.52 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पहले चरण में 308 बेड का अस्पताल, प्रशासनिक भवन, फैकल्टी कक्ष आदि का निर्माण किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में 265 बेड का अस्पताला बनाया जाएगा। पहले चरण में बच्चों के उपचार से जुड़े 12 विभाग शुरू होंगे और दूसरे चरण में 11 विभाग बनाया जाएगा। इसमें पीडियाट्रिक आंकोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी,  इंडोक्राइन, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, आर्थोपेडिक्स आदि विभाग होंगे। 

23 विभागों का किया जाएगा संचालन-

पीजीआई के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में कुल 23 विभागों का संचालन किया जाएगा। ऐसे में संबंधित विधा में बच्चों का उपचार होने के साथ ही विशेषज्ञ भी तैयार किए जाएंगे। यदि एक विभाग में एमडी- एमसीएच की दो-दो  सीटों को मंजूरी मिली तो हर साल बच्चों के उपचार के लिए 46 विशेषज्ञ तैयार हो सकेंगे। अभी पीडियाट्रिक से जुड़े सुपर स्पेशियलिटी के  ज्यादातर विभाग किसी भी राज्य में नहीं है। एसजीपीजीआई में पीडियाट्रिक गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी आदि के विशेषज्ञ हैं। गैस्ट्रो सर्जरी के अलावा अन्य विभागों में यूनिट बनाकर काम चलाया जा रहा है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें