बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 18 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 17 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 11 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 11 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 11 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 11 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 11 घंटे पहले

बांके बिहारी मंदिर प्रसाशन ने जारी किया निर्देश, जल्द ही मंदिर में लागू होगा ये कानून

Blog Image

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को मंदिर में मोबाइल फोन लेकर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने इस संबंध में एक ट्रायल शुरू किया है, जिसके तहत श्रद्धालुओं को मोबाइल फोन मंदिर परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोबाइल फोन को एक विशेष पाउच में पैक करके मंदिर के बाहर ही रखना होगा।

आपको बता दे कि मथुरा में स्थित बाकें बिहारी मंदिर की देशभर में कुछ अलग ही मान्यता है यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के दर्शन करने आते हैं। जिसमें शनिवार और रविवार को दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ होती है, जिसको लेकर हाल ही में मंदिर प्रशासन नए आदेश जारी करते हुए कहा कि यह कदम श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत होने से बचाने के लिए उठाया गया है। कई बार श्रद्धालुओं द्वा मंरादिर परिसर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाता है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसके अलावा, मोबाइल फोन से होने वाली चमक और शोर भी श्रद्धालुओं की आराधना में बाधा डालते हैं।

ट्रायल के तहत, मंदिर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं को मोबाइल फोन को एक विशेष पाउच में पैक करने के लिए कहा जा रहा है। पाउच के अंदर मोबाइल फोन को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है, ताकि वह किसी भी तरह से बाहर से दिखाई न दे। पाउच को मंदिर के बाहर एक विशेष स्थान पर रखा जाता है, जहां से श्रद्धालु दर्शन के बाद अपने मोबाइल फोन को वापस ले सकते हैं। जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने कहा है कि ट्रायल के सफल होने पर इसे एक स्थायी व्यवस्था के रूप में लागू किया जा सकता है।

इसी के साथ मंदिर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध के फैसले को लेकर कई लोगो ने इसका समर्थन किया तो कुछ लोग इसके विरोध में भी हैं, मंदिर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध के फैसले पर समर्थन करने वाले लोगो का कहना है कि यह कदम धार्मिक भावनाओं को आहत होने से बचाने के लिए जरूरी है। तो वहीँ कुछ लोंगो का कहना है कि यह कदम आधुनिकता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जिसका इस्तेमाल श्रद्धालु अपने परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क में रहने के लिए करते हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें