बड़ी खबरें
यूपी में प्रत्येक ब्लॉक में 5 मॉडल कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे। इन स्कूलों में एक ही जगह प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक की पढ़ाई होगी और 400 से अधिक छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी। इन सभी स्कूलों के परिसर में 5 कमरों का एक अलग अभ्युदय ब्लॉक बनाया जाएगा। इस ब्लॉक में स्मार्ट क्लास से बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाई कराई जाएगी। ऐसा करने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि यूपी के प्राइमरी स्कूल के बच्चों को डिजिटल शिक्षा मुहैया कराई जाए। इस मॉडल कंपोजिट स्कूल में मध्यान्ह भोजन के लिए डाइनिंग टेबल गणित और विज्ञान की लैब शिक्षकों की बैठने के लिए अलग स्टाफ रूम और कंप्यूटर लैब होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है और कंपोजिट स्कूल चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 4130 मॉडल कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि यह विद्यालय प्रदेश के अन्य विद्यालयों के लिए एक आदर्श होंगे। ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करने के लिए एक पैरामीटर सेट किया गया है। विद्यालयों के पास 1,765 वर्ग मीटर से लेकर 1,314 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए।
Baten UP Ki Desk
Published : 2 July, 2023, 3:26 pm
Author Info : Baten UP Ki