बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

लखनऊ विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय राष्ट्रीय शिखर समागम का होगा आयोजन

Blog Image

लखनऊ विश्वविद्यालय में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान (वीबीयूएसएस) की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिखर समागम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 15 से 17 फरवरी तक होगा। इस समागम में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रमुख भाग लेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति (एनईपी) के नियमों, बदलावों और तकनीकी पहलुओं से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। समागम का उद्देश्य एनईपी के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में 700 लोगों के आने की संभावना-

वीबीयूएसएस के अध्यक्ष प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिखर सम्मेलन में देश के कई बड़े संस्थानों के प्रमुख शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मकसद एनईपी के तमाम पहलुओं पर गहन अध्ययन और चर्चा के बाद इसके सफल क्रियान्वयन पर रणनीति तैयार करना है। उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन के लिए अब तक 400 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से 700 लोगों के शिरकत करने की संभावना है। शनिवार को LU कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में इसकी तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक भी हुई है। इसमें कार्यक्रम और उसकी तैयारियों से जुड़े विषयों पर चर्चा करने के साथ ही जरूरी निर्देश दिए गए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें