बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

यूपी के प्रत्येक जिले में तैयार किए जाएंगे 200 बाल तरणवीर

Blog Image

अब बच्चों को पानी डूबने से बचाया जा सकेगा जिससे पानी में डूबने से होने वाली मौतों  में कमी आएगी। इसके लिए सरकार ने एक योजना तैयार की है। बच्चों को पानी में डूबने से बचाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर 200 बाल तरणवीर तैयार किए जाएंगे। पानी में डूबने से होने वाली मौतों में बच्चों की संख्या अधिक होने के चलते राहत विभाग ने मुख्यमंत्री बाल तरणवीर कार्यक्रम लागू करने की पहल शुरू की है। 

डूबने से होने वाली मौतों में 50 फीसदी से अधिक बच्चे-

प्रदेश सरकार की ओर से 2021 में डूबने को राज्य आपदा घोषित किया गया था। पानी में डूबने से हर वर्ष करीब 800-1000 लोगों की मौत होती है। इनमें बच्चों की संक्या 50 फीसदी से अधिक रहती है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल स्तर पर बच्चों को तैरना सिखाने और डूबते हुए बच्चों को बचाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। नेशनल इन्लैंड नेवीगेशन इंस्टीट्यूट की ओर से हर जिले में 20 मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे।  ये मास्टर ट्रेनर हर जिले में 200 बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे जो बच्चों को डूबने से बचाने में मदद करेंगे। 

मुख्यमंत्री आपदा सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन-

इसके साथ ही प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के साथ महाविद्यालयों में भी आपदा सुरक्षा के तरीकों के साथ उनके नियमों और नीतियों की जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री  आपदा सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले सम्मेलन में शिक्षकों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। जिससे वो बच्चों को आपदा से कैसे बचाव किया जाए इस बारे में बताएं और समझाएंगे। इस प्रकार से आपदा के समय होने वाली जनहानि को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा।  

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें