बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

मोहब्बत की निशानी ताज को इस थैरेपी से जाता है चमकाया!

Blog Image

इश्क की इबादत के स्मारकों का ज़िक्र हो तो सबसे पहले हम ताजमहल का नाम लेते हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मकराना मार्बल से बना ये स्मारक बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। लेकिन दुःख की बात ये है कि दुनिया के आठ अजूबों में शामिल ताजमहल के मुख्य गुम्बद की दीवारों के संगमरमर के पत्थर पीले पड़ते जा रहे हैं। इसके लिए सबसे ज़्यादा जिम्मेदार हैं मिट्टी व कार्बन के कण। ऐसे में मोहब्बत की इस निशानी के वास्तविक स्वरूप को बनाए रखने के लिए यानी इसकी चमक बरकरार रखने के लिए मडपैक थैरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। 

इन केमिकल्स का किया जाता है इस्तेमाल-  

ताज के पत्थरों को बचाने और पीलापन खत्म करने के लिए खास किस्म के केमिकल्स को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर एक लेप तैयार किया जाता है। इसे मड पैकिंग का नाम दिया गया है। इसमें क्ले को डिस्टिल्ड वॉटर में घोलकर गाढ़ा लेप यानी कि पेस्ट तैयार किया जाता है। इस पेस्ट को कुछ समय के लिए रखा जाता है, ताकि अच्छी तरह से तैयार हो जाए। इसके बाद माइल्ड साल्ट व पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस घोल में उपयुक्त कार्बनिक रसायन मिलाकर इसे मार्बल की सतह पर ब्रश की सहायता से लगाया जाता है। इसके बाद पॉलिथीन सीट से उस हिस्से को ढक दिया जाता है। इससे वो क्ले मार्बल सतह पर मौजूद हानिकारक एसिटिक जमा पदार्थों को सोख लेती है। पूरी तरह से सूख जाने पर क्ले अपने आप निकल जाता है। बचे हुए क्ले को ब्रश की सहायता से साफ कर दिया जाता है और अंत में डिस्टिल्ड वॉटर से संगमरमर को धोकर साफ कर दिया जाता है। इसको लगाने से एक तरफ जहां ताज को सूर्य की तेज किरणों और गर्मी से सुरक्षा मिलती है, वहीं, पत्थरों का पीलापन भी ख़त्म होने लगता है। इस थैरेपी का इस्तेमाल लगभग एक दशक से किया जा रहा है, लेकिन कार्बन कण कम न होने से आम तौर पर हर साल इसको दोहराना पड़ता है।

विश्व धरोहर समिति के प्रोफेशनल्स ने किया ताज का दौरा-
 
अभी हाल ही में विश्व धरोहर समिति की बैठक से 70 यंग प्रोफेशनल्स ताज की खूबियों  और उसकी रचनात्मकता देखने भारत आये थे। इस दौरान उन्होंने ये जानने में दिलचस्पी दिखाई कि आखिर इस ताज की चमक को बरकरार कैसे रखा जाता है। इस पर एएसआई ने उन्हें ताजमहल के संरक्षण के साथ मडपैक ट्रीटमेंट की जानकारी दी और बताया कि 390 साल से ताज को किस तरह से अगली पीढ़ी के लिए सहेजा जा रहा है।
 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें