बड़ी खबरें

गृह मंत्री शाह ने बुलाई अहम बैठक, सीमा और हवाई अड्डों की सुरक्षा की होगी समीक्षा 6 घंटे पहले सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें, भारत हर हाल में विजयी रहेगा 6 घंटे पहले भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण रोका गया IPL 6 घंटे पहले BCCI ने नहीं बताईं IPL की नई तारीखें, 12 लीग मैच होने बाकी 6 घंटे पहले राज्यों को आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करने का निर्देश, गृह मंत्रालय का बयान 2 घंटे पहले लाइव कवरेज देने में सावधानी बरतें, मीडिया चैनल और सोशल मीडिया के लिए रक्षा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी एक घंटा पहले

स्कूटर के बाद अब आएगी ओला की दमदार इलेक्ट्रिक कार

Blog Image

भारतीय बाजार में Ola ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सनसनी मचाने के बाद अब इलेक्ट्रिक कार लाकर कंपनी बाजार में धमाका करने वाली है। ओला की कार की इस समय खूब चर्चा हो रही है। इस कार की डिजाइन का पेटेंट लीक हो गया है। हालांकि, कार की जो इमेज सामने आई है वो कॉन्सेप्ट मॉडल है।

Ola की इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन-

ओला की इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो यह पहली नजर में टेस्ला मॉडल एस और मॉडल 3 से काफी मिलती जुलती नज़र आती है। ये एक ट्रेडिशनल सेडान सिल्हूट है जिसमें पीछे की तरफ एक कूपे डिजाइन वाली छत का इस्तेमाल किया गया है। कार में राउंड और स्मूथ बॉडी पैनल्स का इस्तेमाल किया गया है। कार में बड़े व्हील बेस का इस्तेमाल किया गया है। जिसके कारण कार को लंबी रेंज मिले और बैटरी फिट हो जाए। बाकी ईवी की तरह इसमें ग्रिल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस कार में हेडलैम्प का इस्तेमाल बंपर के ठीक ऊपर किया गया है। कार में स्लीक, हॉरिजॉन्टल ब्लॉक्स दिए गए हैं। इन हेडलैम्प्स को LED बार से कनेक्ट किया गया है। 

500 किमी से भी अधिक कार की  रेंज-

खबरों के मुताबकि कंपनी का दावा है कि इस ईवी को एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीट से भी अधिक की रेंज देती है, जो काफी आकर्षक है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि ये कार 4 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने की क्षमता रखती है। पिक्चर देखने से लगता है कि ये कार लुक में काफी स्पोर्टी होगी। इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें