बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से OpenAI के CEO सैम अल्टमैन ने मुलाकात की। इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी (IIIT दिल्ली) में एक कार्यक्रम में ऑल्टमैन ने कहा कि पीएम मोदी के साथ मीटिंग काफी अच्छी रही है। वे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यानी AI को लेकर काफी उत्साहित थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्टमैन ने बताया कि मैंने पूछा कि भारत ने ChatGPT को इतनी जल्दी और इतना ज्यादा क्यों अपना लिया। प्रधानमंत्री के पास इसके बारे में शानदार जवाब थे। अल्टमैन ने कहा कि हमने भारत में AI के अवसरों और उसके रेगुलेशन के बारे में भी बात की। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री और ChatGPT बनाने वाले सैम अल्टमैन के बीच ये मीटिंग ऐसे समय पर हुई है जब भारत सरकार AI को रेगुलेट करना चाहती है।
इंटरनेशनल अथॉरिटी बनाने का सुझाव-
AI के CEO अल्टमैन ने बताया कि पीएम मोदी के साथ भारत में AI के अवसरों पर भी बात की। उन्होंने कहा,कि हमने देश के सामने अवसरों के बारे में बात की, देश को क्या करना चाहिए इस पर भी बात की। ग्लोबल रेगुलेशन की जरूरत पर भी सोचने की जरूरत है। लेकिन यह एक अच्छा समय था। गौरतलब है कि अल्टमैन इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और इस दौरान वह AI प्रोग्राम पर बात कर रहे हैं। अल्टमैन ने पहले AI को रेगुलेट करने के लिए एंटरनेशनल अथॉरिटी बनाने का सुझाव दिया था। इस पर भारत के IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के उनसे मतभेद हैं। चंद्रशेखर ने कहा था, सैम एक स्मार्ट आदमी हैं। AI को कैसे रेगुलेट किया जाना चाहिए, इस पर उनके अपने विचार हैं। हमारे पास भी भारत में कुछ स्मार्ट दिमाग हैं और हमारे अपने विचार हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 June, 2023, 8:04 pm
Author Info : Baten UP Ki