बड़ी खबरें

मेन्स्ट्रूअल हाईजीन पॉलिसी पर केंद्र की मंजूरी, स्कूल जाने वाली छात्राओं के लिए बनाई गई पॉलिसी, रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 करोड़ महिलाओं तक कभी नहीं पहुंचते पैड्स 22 घंटे पहले गोरखपुर में पहली बार होगा ब्लैक आउट मॉकड्रिल, युद्धकाल जैसी स्थिति से निपटने का करेंगे रिहर्सल, पूरे शहर में बिजली काट किया जाएगा अंधेरा 22 घंटे पहले लखनऊ पुस्तक मेला, किताबों में करियर ढूंढ रहे युवा, क्राइम थ्रिलर और लव स्टोरीज बुक की डिमांड 22 घंटे पहले सपा विधायक पूजा पाल भाजपा के लिए फूलपुर में मांग रहीं वोट,बोलीं- सीएम योगी के साथ हूं, उन्होंने दिलाया न्याय 22 घंटे पहले DRDO में जूनियर रिसर्च फेलोशिप का मौका, 37 हजार स्टाइपेंड के साथ 15 हजार सालाना मिलेगा ग्रांट 22 घंटे पहले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (मेदक) में इंजीनियर्स के लिए निकली भर्ती, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन, एससी, एसटी को उम्र में 5 साल की छूट 22 घंटे पहले पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 802 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 19 नवंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 22 घंटे पहले बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट, दिशानिर्देशों का पालन किए बिना तोड़फोड़ नहीं होगी, 15 दिन पहले देना होगा नोटिस 20 घंटे पहले सीटों पर तीन बजे तक 59.28 फीसदी से अधिक मतदान, धोनी-साक्षी ने भी डाले वोट 16 घंटे पहले

हर साल इस बीमारी से जाती है 7 लाख से ज्यादा बच्चों की जान! जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाय...

Blog Image

निमोनिया एक गंभीर संक्रामक रोग है, जो दुनियाभर में स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय बना हुआ है। हर साल लाखों लोगों की मृत्यु का कारण बनने वाला यह संक्रमण बच्चों के लिए विशेष रूप से घातक साबित होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, निमोनिया बच्चों में मौत का सबसे बड़ा संक्रामक कारण है। हर साल पांच वर्ष से कम उम्र के 7.25 लाख से अधिक बच्चों की जान इस बीमारी से जाती है, जिसमें लगभग 1.90 लाख नवजात शिशु भी शामिल होते हैं।

क्यों मनाते हैं विश्व निमोनिया दिवस?

प्रत्येक वर्ष 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को निमोनिया के जोखिमों, इससे बचने के उपायों और इसके इलाज के बारे में जागरूक किया जा सके। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि निमोनिया से बचाव के लिए सभी को फेफड़ों की देखभाल पर ध्यान देना आवश्यक है। बैक्टीरिया, वायरस और फंगस किसी के भी कारण निमोनिया हो सकता है, इसलिए इस संक्रमण से सुरक्षित रहना महत्वपूर्ण है।

बच्चों में निमोनिया का खतरा सबसे अधिक क्यों?

बच्चे, विशेष रूप से नवजात और समय से पहले जन्मे बच्चे, निमोनिया के प्रति सबसे संवेदनशील होते हैं। कमजोर इम्युनिटी के कारण छोटे बच्चों में इस संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। कोविड-19, फ्लू और न्यूमोकोकल रोग भी निमोनिया का कारण बन सकते हैं। आंकड़े बताते हैं कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों में निमोनिया का खतरा और मृत्यु का खतरा ज्यादा होता है।

निमोनिया संक्रमण के लक्षण: जानें इसे पहचानने के तरीके

निमोनिया एक ऐसा संक्रमण है जो फेफड़ों की वायु थैलियों में सूजन और मवाद का कारण बनता है। इसके लक्षण कारण पर निर्भर करते हैं—बैक्टीरियल, वायरल या फंगल संक्रमण के कारण लक्षण भिन्न हो सकते हैं।

बैक्टीरियल निमोनिया के लक्षण:

  • तेज बुखार (105°F तक)
  • पीले-हरे या खून जैसे बलगम के साथ खांसी
  • तेजी से सांस लेना या सांस फूलना
  • पसीना आना या ठंड लगना
  • त्वचा, होंठ या नाखून का नीला पड़ जाना (सायनोसिस)
  • भ्रम या मानसिक स्थिति में बदलाव (बुजुर्गों में आम)

निमोनिया के लक्षण सर्दी-जुकाम या फ्लू से मिलते-जुलते हो सकते हैं, इसलिए इसका सही समय पर पता लगाना और इलाज जरूरी होता है।

क्या निमोनिया संक्रामक है?

निमोनिया का कारण बनने वाले स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया जैसे वायरस से यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है, खासकर खांसने या छींकने से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स के माध्यम से। संक्रमित सतहों को छूने से भी संक्रमण का खतरा होता है। हालांकि, फंगल निमोनिया संक्रामक नहीं होता।

निमोनिया से बचाव के उपाय-

टीकाकरण:

बच्चों को समय पर टीके लगवाना निमोनिया से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। न्यूमोकोकल और फ्लू के टीके संक्रमण के जोखिम को कम करते हैं।

  • हाथों की सफाई:

बच्चों को खाने से पहले और बाद में हाथ धोने की आदत सिखाएं। संक्रमण से बचने के लिए सतहों को साफ रखें।

  • सर्दियों में अतिरिक्त देखभाल:

ठंड का मौसम निमोनिया का खतरा बढ़ाता है, इसलिए बच्चों को गर्म कपड़ों से ढककर रखें और ठंडी हवा से बचाएं।

  • इम्युनिटी बूस्टिंग आहार:

विटामिन सी और जिंक से भरपूर आहार बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।

डॉक्टर से कब संपर्क करें?

यदि बच्चे में बुखार, सांस लेने में कठिनाई, लगातार खांसी, नीले होंठ या अंगों का रंग बदलना जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। समय पर जांच और एंटीबायोटिक दवाओं से इलाज से निमोनिया के गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है।

विश्व निमोनिया दिवस का संदेश-

विश्व निमोनिया दिवस लोगों को इसके जोखिमों के प्रति जागरूक करने और इसे नियंत्रित करने के उपायों पर बल देने का अवसर है। निमोनिया से लड़ने के लिए जागरूकता और उचित उपचार आवश्यक है। आइए, इस दिन पर हम सब मिलकर निमोनिया से बचाव के प्रयासों को बढ़ावा दें और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें