उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) पाठ्यक्रम के तहत प्रवेश की प्रक्रिया 2024 के लिए जल्द ही शुरू होने जा रही है। जो विद्यार्थी डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) का कोर्स करके शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, उत्तर प्रदेश ने यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 18 सितंबर 2024 से करने की घोषणा की है। इच्छुक अभ्यर्थी updeled.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ-
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 18 सितंबर 2024
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 9 अक्टूबर 2024
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर 2024
पात्रता और आवश्यक मापदंड-
यूपी डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक होना अनिवार्य है। एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 45% है। इसके अलावा, आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
कितना है आवेदन शुल्क?
यूपी डीएलएड 2024 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है:
- सामान्य एवं ओबीसी वर्ग: ₹500
- एससी/एसटी वर्ग: ₹300
- पीएच (विकलांग) वर्ग: ₹100
कैसे करें शुल्क का भुगतान-
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यमों से किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने से पहले, सभी आवश्यक विवरणों को ध्यान से भरना और पुष्टि करना सुनिश्चित करें।
कितनी सीटें हैं उपलब्ध?
उत्तर प्रदेश में डीएलएड पाठ्यक्रम के तहत इस वर्ष कुल 2,33,350 सीटें रिक्त हैं। पिछले साल, लगभग 3.36 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन उनमें से केवल 1.63 लाख ने प्रवेश लिया था। इस बार उम्मीद की जा रही है कि आवेदनों की संख्या 3.50 लाख तक पहुंच सकती है।