बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 5 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 5 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 5 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 5 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 5 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 5 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 5 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 5 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 5 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 4 घंटे पहले

चुनावी बॉण्ड से क्यों हिला राजनीति का ब्रह्मांड?

Blog Image

(Special Story) भारत में इन दिनों चुनाव की चहुंओर चर्चा है। इसके बीच सबसे गरमा-गरम मुद्दा है चुनावी बॉण्ड। चुनावी बॉण्ड के जरिए ही राजनीतिक पार्टियां चंदा ले रही थीं। अब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस व्यवस्था को असंवैधानिक घोषित कर रद्द कर दिया है। पांच जजों की पीठ ने फैसला दिया कि चुनावी बॉण्ड योजना अनुच्छेद 19 1 (A) में वर्णित सूचना के अधिकार का उल्लंघन करती है। इसकी वैधता को लेकर कुछ याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थीं। जिन पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आया। तब से चुनावी भट्टी पर चढ़े राजनीतिक माहौल में और उबाल गया है। चुनावी बॉण्ड योजना नरेंद्र मोदी सरकार लेकर आई थी। इसलिए विपक्ष ने मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रखा है। वहीं सरकार का तर्क है कि कैश डोनेशन का हिसाब-किताब नहीं मिल पाता था। इसलिए पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए चुनावी बॉण्ड स्कीम लाई गई।

आखिर है क्या चुनावी बॉण्ड-

चुनावी बॉण्ड योजना वित्तीय बिल (2017) में पेश किया गया था। इसे जनवरी 2018 में एनडीए सरकार ने अधिसूचित किया। यह योजना 29 जनवरी 2018 से प्रभाव में आई। चुनावी बॉण्ड एक प्रॉमिस नोट होता है जिसे कोई भी भारतीय नागरिक का कंपनी भारतीय स्टेट बैंक की कुछ चुनिंदा शाखाओं से खरीद सकती है। साथ ही अपनी पसंद के किसी भी पंजीकृत राजनीतिक दल को दान कर सकती है। इस योजना को सक्षमता प्रदान करने के लिए वित्त अधिनियम 2017, लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951, आयकर अधिनियम 1961 और कंपनी अधिनियम 2013 में संशोधन के द्वारा राजनीतिक फंडिंग के स्रोत के रूप में अधिसूचित किया गया। प्रत्येक तिमाही के प्रारंभ में 10 दिनों की अवधि के लिए सरकार की तरफ से चुनावी बांण्ड की बिक्री के लिए उपलब्ध कराये जाते हैं। चुनावी बांण्ड की खरीद के लिए जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर माह के प्रथम 10 दिन तय किए गए

बॉण्ड पर एक नजर

  • बॉण्ड केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ही खरीदे जा सकते हैं।
  • बैंक एक हजार, दस हजार, एक लाख रुपये और एक करोड़ रुपये के बॉण्ड जारी करता है, जो कि ब्याज रहित होते हैं।
  • बॉण्ड कोई भी भारतीय नागरिक या कंपनी खरीद सकती है।
  • बॉण्ड की वैलिडिटी 15 दिन तय की गई। इस अवधि के भीतर ही बॉण्ड को जमा करना होता है। तभी धन का भुगतान राजनीतिक दल को किया जा सकता है।
  • चुनावी बॉण्ड डिजिटल माध्यम से या चेक के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं। इसका नगदीकरण केवल राजनीतिक दलों के अधिकृत बैंक खातों द्वारा ही किया जा सकता है।
  • खास बात ये है कि इस दान पर कोई कर नहीं लगता है। चुनावी बॉण्ड की राशि पर इनकम टैक्स की धारा 80 GGC और 80 GGB के तहत छूट प्राप्त है।
  • सभी रिकॉर्ड होने के बावजूद दान देने और लेने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाता है।
  • चुनावी बॉण्ड से धन प्राप्त करने को लेकर भी एलिजिबिलिटी है। केवल वे ही दल इसके तहत धन प्राप्त कर सकते हैं जो राजनीतिक दल अधिनियम 1951 की धारा 29(a) के तहत रजिस्टर्ड हैं। जिन्होंने पिछले लोकसभा या राज्य विधानसभा चुनावों में पड़े वैध मतों का मिनिमम एक प्रतिशत मत प्राप्त किया हो। 

 सुप्रीम कोर्ट की दलीलें-

मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने फैसले में स्पष्ट कहा कि किसी राजनीतिक दल को वित्तीय योगदान देने से राजनीति और धन के मध्य संबंध स्थापित होगा और इससे एकदूसरे के प्रति उपकार की व्यवस्था हो जाएगी। दरअसल चुनावी बॉण्ड स्कीम में पता नहीं चल रहा था कि किसने कितने रुपए के बॉण्ड खरीदे हैं। बॉण्ड किसे दिए हैं ? सुप्रीम कोर्ट ने दानदाता को गुप्त रखने को सिरे से खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय के ये कारण बताए हैं-

  • यह योजना गुप्त राजनीतिक दान को स्वीकृति देकर संविधान के अनुच्छेद 19 1 (a) में लिखित मूल अधिकार का उल्लंघन करती है।
  • कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 182 में किया संशोधन कंपनियों को असीमित दान की अनुमति प्रदान करता है। यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की अवधारणा को प्रभावित करता है। साथ ही इसके अंतर्गत कंपनी को खातों में उन राजनीतिक दलों के नाम दर्ज करना जरूरी नहीं है, जिन्हें दान दिया गया है।
  • बॉण्ड सरकारी स्वामित्व वाले बैंक द्वारा जारी होते हैं। तो सरकार अन्य दलों को प्राप्त होने वाले दान का भी विवरण जान सकती है।
  • इस योजना से पहले राजनीतिक दल अधिनियम 1951 की धारा 29 (C) के अंतर्गत दलों को 20 हजार रुपये से ज्यादा मिलने वाले डोनेशन को सार्वजनिक करना होता था। साथ ही दान देने वाले का नाम बताना होता था। चुनावी बांण्ड स्कीम में इसे गुप्त रखने का विकल्प है। 

 SC ने लगाई थी SBI को फटकार-

इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 18 मार्च को एकबार फिर से SBI को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा है था कि SBI 21 मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध कराए। सुप्रीम कोर्ट ने नए आदेश में उन यूनीक बॉन्ड नंबर्स के खुलासे का भी आदेश दिया, जिनके जरिए बॉन्ड खरीदने वाले और फंड पाने वाली राजनैतिक पार्टियों के लिंक का पता चलता हो। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें