बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 21 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 21 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 21 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 21 घंटे पहले

UKPSC पीसीएस परीक्ष पाठ्यक्रमों में करेगा बदलाव, धामी सरकार ने गठित की कमेटियां

Blog Image

पीसीएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे स्थानीय युवाओं को राहत दिलाने के चलते UKPSC पीसीएस परीक्षा पाठ्यक्रमों में बदलाव की तैयारी कर रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)  ने उत्तराखंड  सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ परीक्षा के सिलेबस में बदलाव के लिए  कमेटियों का गठन कर दिया गया है। आयोग यूपी की तर्ज पर प्री परीक्षा में दो प्रश्न पत्र उत्तराखंड पर आधारित कर सकता है। इससे स्थानीय अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। आयोग पूर्व में पीसीएस परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की तर्ज पर कराने के विचार में था इसके लिए तर्क दिया जा रहा था कि इससे उत्तराखंड के अभ्यर्थियों को यूपीएससी की परीक्षा तैयारी में भी लाभ मिलेगा। लेकिन इसका विरोध शुरू हो गया था सीएम पुष्कर सिंह धामी के दखल के बाद यह प्रस्ताव खारिज किया गया।

विशेषज्ञों से कराया जाएगा परीक्षण- 

कर्मिक विभाग ने पिछले दिनों आयोग को पीसीएस प्री परीक्षा में उत्तराखंड से संबंधित विषय भी शामिल करने के निर्देश दिए थे । इस पर आयोग के सदस्यों की अगुवाई में कमेटियों का गठन कर दिया गया है। इसमें आयोग के सचिव स्तर के अधिकारी शामिल किए गए हैं। इसके बन जाने के बाद विशेषज्ञों से इसका परीक्षण भी कराया जाएगा। इस प्रक्रिया में दो से तीन माह का समय लग सकता है। आयोग के सचिव जीएस रावत ने इसकी पुष्टि की है।

दो विषय उत्तराखंड पर होंगे आधारित-

आयोग की परीक्षा में दो विषय उत्तराखंड पर आधारित करने जा रहा है। इसमें राज्य का इतिहास भूगोल के साथ ही सभ्यता वास्तुकला भाषा बोली वन एवं पर्यावरण सामाजिक संरचना और प्रमुख आंदोलन आदि विषय समाहित होंगे। इससे पीसीएस की तैयारी कर रहे स्थानीय युवाओं को राहत मिल सकती है और ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी प्री परीक्षा पास हो सकेंगे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें