बड़ी खबरें

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव याचिका वापसी का फैसला टला, सभी पक्षों को नोटिस भेजने का आदेश 9 मिनट पहले प्रदूषण से हांफ रहा है उत्तर प्रदेश, पश्चिम में हालात ज्यादा खराब, झांसी-बरेली में हवा साफ 9 मिनट पहले दिवाली तक बिकेंगी 45 लाख से अधिक गाड़ियां,  तीन गुना बढ़ी पूछताछ, कंपनियां दे रहीं आकर्षक ऑफर 9 मिनट पहले बहराइच में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में योगी सरकार, आशि‍यानों पर चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण का चिह्नाकन कर लाल न‍िशान लगाए जाने से हड़कंप 8 मिनट पहले UP के आशा वर्करों को दीपावली से पहले इस तारीख को मिलेगा मानदेय, NHM कर्मचारियों के वेतन के भी निर्देश 8 मिनट पहले लखनऊ में सुपरमून के नजारे ने मोहा मन,14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला दिखा चांद, टेलीस्कोप से सूरज के भी दर्शन 8 मिनट पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बंद तिजाेरी में निकला हजारों साल पुराना खजाना, मिले सोने-चांदी के सिक्के 7 मिनट पहले 2025 के जेईई मेन्स एग्जाम पैटर्न में हुआ बदलाव, सेक्शन बी में ऑप्शनल क्वेश्चन खत्म, अब सभी 5 सवालों को हल करना होगा अनिवार्य 7 मिनट पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती,19 नवंबर आवेदन की आखिरी तारीख, 40 साल तक के उम्मीदवार करें अप्लाई 7 मिनट पहले RAS-2024 के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, कुल 733 पद, राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पदों के लिए निकाली वैकेंसी 7 मिनट पहले

ट्रेनें भी फुल, फ्लाइट के बढ़ते किराए ने यात्रियों को किया परेशान, दिवाली से पहले दोगुना हुआ किराया

Blog Image

जैसे-जैसे दिवाली और छठ पूजा का त्योहार नजदीक आ रहा है, शहरों में रहने वाले लोगों की घर लौटने की चाह बढ़ती जा रही है। घर की यादें, परिवार का साथ, और त्योहारों की रौनक सभी को अपनी ओर खींच रही है। लेकिन इस साल, यात्रियों को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। आसमान छूते फ्लाइट किराए और ट्रेनों में बैठने की जगह की कमी ने लोगों की खुशी को एक नई मुसीबत में बदल दिया है। क्या ये त्योहार की खुशी अब कठिनाइयों के साये में छिप जाएगी? लोग अपने परिवारों से मिलने के लिए क्या उपाय करेंगे?

फ्लाइट के बढ़ते किराए से यात्रियों की चिंता

दिल्ली से वाराणसी:

वर्तमान किराया: 14,000 रुपये

सामान्य समय में किराया: 6,000-7,000 रुपये

मुंबई से वाराणसी:

धनतेरस से पहले किराया: 13,000-14,000 रुपये

बंगलूरू से वाराणसी:

वर्तमान किराया: 10,000-11,000 रुपये

सामान्य समय में किराया: 5,000-6,000 रुपये

किराए में इजाफा:

त्योहारों के कारण बुकिंग में वृद्धि और मांग में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

ट्रेनों में सीटों की कमी-

इस बार त्योहारों के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं। महानगरों से बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनें पूरी तरह से फुल हैं। खासतौर पर मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद, पंजाब और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में कोई सीट उपलब्ध नहीं है। टूर ऑपरेटर आकाश तिवारी ने बताया कि मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

त्योहारों की बढ़ती मांग-

31 अक्टूबर को दिवाली, 2 नवंबर को भैया दूज, और 5 से 8 नवंबर तक छठ पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में, त्योहारों के लिए घर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने से यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज को सही समय पर योजनाएं बनानी होंगी, ताकि इस बार त्योहारों का आनंद बिना किसी परेशानी के लिया जा सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें