बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 21 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 21 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 21 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 21 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 21 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 21 घंटे पहले

लखनऊ के शिल्प ग्राम में मनाया जा रहा तीन दिवसीय उत्सव, राज्य के हीरो बने छह सम्मानित व्यक्तित्व...

Blog Image

उत्तर प्रदेश ने 24 जनवरी से 26 जनवरी तक 'यूपी दिवस-2025' के शानदार आयोजन के साथ अपनी समृद्ध संस्कृति और विविधता का उत्सव मनाना शुरू किया। लखनऊ के शिल्प ग्राम में आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उद्घाटन किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में राज्य के उन 6 लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता से प्रदेश का मान बढ़ाया। यह उत्सव न केवल राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करता है, बल्कि उत्तर प्रदेश की प्रगति और विविधता को भी उजागर करता है।

राज्य के हीरो बने छह सम्मानित व्यक्तित्व-

इस अवसर पर छह अद्वितीय व्यक्तित्वों को 'यूपी गौरव सम्मान 2024-25' से नवाजा गया। इन्हें 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में भौतिक विज्ञान, संगीत, कृषि, पर्यावरण, महिला उद्यमिता, और केला उत्पादन जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल थे।

 इन 6 लोगोंं को मिला यूपी गौरव सम्मान 2024-25

उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2024-25 के तहत छह प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को उनके विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन महान हस्तियों को 11 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान किए गए। सम्मान पाने वालों में वाराणसी के कृष्णकांत शुक्ल (भौतिक विज्ञान, संगीतकार, कवि), वृंदावन मथुरा के हिमांशु गुप्ता (उद्यमी-पर्यावरणविद्), कानपुर के मनीष वर्मा (कृषि-दलित उद्यमी), बुलंदशहर की कृष्णा यादव (महिला उद्यमी), बुलंदशहर के कर्नल सुभाष देशवाल (कृषि-उद्यम) और बहराइच के डॉ. जय सिंह (केला उत्पादन) शामिल हैं। इनकी प्रेरणा से प्रदेश में सकारात्मक बदलाव और विकास की दिशा में एक नई उम्मीद जागी है।

सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन के लिए बड़ा ऐलान-

यूपी दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने युवाओं के लिए एक खास योजना की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और गणतंत्र दिवस के दौरान कई सांस्कृतिक और पर्यटन से जुड़े आयोजन किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन, और युवा उद्यमिता को एक नई दिशा देना है।

युवाओं के लिए पर्यटन कला का प्रदर्शनी-

25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर युवा पर्यटन क्लब के सदस्य पेंटिंग, रील और चित्रकला जैसे विभिन्न कलात्मक प्रदर्शन करेंगे। इस दिन की भव्यता और महत्व को और बढ़ाने के लिए कई प्रमुख हस्तियों और राजनेताओं के आने की संभावना है।

योजना की व्यापकता: लखनऊ से लेकर ज़िलों तक-

कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के शिल्प ग्राम, नोएडा महाकुंभ और प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी किया जाएगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और समृद्धि को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मौका है।

अन्य ख़बरें