बड़ी खबरें

आज होगी 39-सदस्यीय संसदीय समिति की बैठक, 'एक देश-एक चुनाव' के प्रस्ताव पर होगी चर्चा 14 घंटे पहले सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए केंद्रीय मंत्री का एलान, मिलेगा 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार 14 घंटे पहले भारत की हवा में आया सुधार: PM 2.5 प्रदूषण 27% घटा, छह साल में सबसे अधिक वाराणसी-मुरादाबाद में कम हुआ प्रदूषण 14 घंटे पहले यूपी सिपाही भर्ती पर बड़ा अपडेट: दौड़ परीक्षा में किया गया बदलाव, अब जनवरी नहीं फरवरी- मार्च में होगा फिजिकल 14 घंटे पहले संगम की रेती पर सनातन का शक्ति प्रदर्शन आज, तीन अखाड़े छावनी प्रवेश में दिखाएंगे संस्कृति की शक्ति 13 घंटे पहले भीषण ठंड के कारण यूपी में माध्यमिक विद्यालयों के समय में किया गया बदलाव, अब सुबह 10 बजे दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे स्कूल 13 घंटे पहले कैनरा बैंक में ग्रेजुएट से लेकर इंजीनियर्स की निकली भर्ती,35 साल है एज लिमिट, ढाई लाख तक मिलेगी सैलरी 13 घंटे पहले भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में अप्रेंटिस की निकली भर्ती, बीकॉम, बीई, बीटेक होल्डर्स को मौका, 17 हजार से ज्यादा मिलेगा स्टाइपेंड 13 घंटे पहले वी नारायणन ISRO के बनाए गए नए चेयरमैन, रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के एक्सपर्ट हैं, 14 जनवरी को एस सोमनाथ की लेंगे जगह 11 घंटे पहले कानपुर पहुंचे CM योगी, महिला विधायकों को कर रहे संबोधित, बोले-विधानसभा पेपरलेस भी हो सकती है, 3 वर्ष में हो रहे नए-नए प्रयोग 11 घंटे पहले मदरसा बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ाई, 11 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, 81हजार छात्रों ने फॉर्म भरे 6 घंटे पहले पीएम मोदी ने आंध्र को दी 2 लाख करोड़ की सौगात, कार्यक्रम में CM नायडू और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद 5 घंटे पहले

महाकुंभ के दौरान साइबर सुरक्षा पर खास जोर, 78 संदिग्ध वेबसाइटों की पहचान, 7 फर्जी वेबसाइटें बंद

Blog Image

महाकुंभ के दौरान यूपी पुलिस ने साइबर पेट्रोलिंग शुरू की है, जिसमें 150 प्रशिक्षित साइबर कॉप्स को शामिल किया गया है। इनका मुख्य उद्देश्य फर्जी वेबसाइटों, सोशल मीडिया और अन्य साइबर फ्रॉड्स पर नजर रखना है। अब तक 78 संदिग्ध वेबसाइटों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 7 को बंद कर दिया गया है और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित साइबर कॉप्स-

साइबर कॉप्स को साइबर सुरक्षा में माहिर तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। मेला हेल्पलाइन नंबर 1920 का संचालन 24x7 प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा है, जो साइबर ठगी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हैं।

हेल्पलाइन और पोर्टल के जरिए मदद-

महाकुंभ के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 1920 और नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के साथ-साथ एनसीआरपी पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर भी साइबर फ्रॉड से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। अब तक पांच फर्जी वेबसाइटों को बंद किया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

फर्जी वेबसाइटों और गिरफ्तारी की जानकारी-

डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि साइबर सेल ने 78 संदिग्ध वेबसाइटों की जांच कर 7 फर्जी वेबसाइटों को टेक डाउन कराया है। इन मामलों में पांच वेबसाइटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 3 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन और 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

सुरक्षा मानकों का पालन-

महाकुंभ में साइबर सुरक्षा के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। विभिन्न विशेषज्ञ एजेंसियों द्वारा महाकुंभ की वेबसाइट, होस्टिंग सर्वर और मोबाइल ऐप्लिकेशंस का ऑडिट कराया गया है।

आईआईटी कानपुर और आईआईआईटी इलाहाबाद की भागीदारी-

आईआईटी कानपुर और आईआईआईटी इलाहाबाद भी साइबर सुरक्षा के लिए सॉफ्टवेयर और वेब एप्लीकेशन की वल्नरेबिलिटी ऑडिट कर रहे हैं। इनसे मिले सुझावों को अमल में लाया जा रहा है ताकि साइबर अटैक्स से बचाव हो सके।

जागरूकता अभियान-

यूपी पुलिस साइबर अपराध से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चला रही है। मीडिया के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, एपीके फाइल फ्रॉड जैसे विषयों पर जानकारी दी जा रही है।

साइबर अपराध से बचाव के लिए उपाय-

साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस ने कई जागरूकता उपाय अपनाए हैं, जिनमें लघु फिल्में, जिंगल्स और सोशल मीडिया क्रिएटिव पोस्ट शामिल हैं।

साइबर ठगी का शिकार होने पर करें संपर्क-

डीजीपी ने बताया कि साइबर ठगी का शिकार होने पर मेला हेल्पलाइन नंबर 1920 और नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल की जा सकती है। 1920 विशेष रूप से महाकुंभ से संबंधित अपराधों के लिए है, जबकि 1930 पर किसी भी साइबर क्राइम की शिकायत की जा सकती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें