बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया:दोनों डिप्टी CM मौजूद थे; नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान आज 6 घंटे पहले संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी:संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने इसे जारी किया; पुरानी संसद में एक मंच पर दिखे मोदी-राहुल 6 घंटे पहले IPL मेगा ऑक्शन में 182 प्लेयर्स बिके, 639.15 करोड़ खर्च:ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 13 साल के वैभव सबसे युवा 6 घंटे पहले संविधान में नहीं था सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द:चुपके से जोड़ा; लखनऊ में सीएम योगी बोले- UP में लगेगा सत्र; बताया जाएगा अनुच्छेद का निचोड़ 6 घंटे पहले लखनऊ में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहुंचीं राज्यपाल:नेशनल स्कूल प्रतियोगिता में ब्यॉज-गर्ल्स लगाएंगे दौड़; खिलाड़ियों में उत्साह 6 घंटे पहले कोहरे के चलते लखनऊ 27 घंटे लेट पहुंची ट्रेन, 8 फ्लाइट्स भी घंटों लेट, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार 6 घंटे पहले यूपी में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए गुड न्यूज, जल्द आ सकती है वेकेंसी, निकायों से मांगा गया ब्योरा 6 घंटे पहले PAN कार्ड में लगेगा QR कोड, फ्री में होगा अपग्रेड, कैबिनेट का फैसला- स्टूडेंट्स को मिलेगा 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' 6 घंटे पहले राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 दिसंबर को वोटिंग और परिणाम एक साथ 2 घंटे पहले

अब इलाज में इंजेक्शन का इस्तेमाल होगा बंद?

Blog Image

अगर आपको रोज़ इंसुलिन का इंजेक्शन लगवाने की झंझट से मुक्ति मिल जाए और बस एक कैप्सूल खाने से ही काम बन जाए, तो यह किसी सपने से कम नहीं होगा। लेकिन यह सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा अनोखा कैप्सूल विकसित किया है, जो पेट के अंदर जाकर दवा को सीधे शरीर के टिशू में पहुंचाता है। इस खोज से दवा देने के पुराने तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है।

कैप्सूल क्यों है खास?

यह कैप्सूल इंसुलिन जैसी बड़ी और नाज़ुक दवाओं को बिना इंजेक्शन के शरीर में पहुंचाने का एक बेहद आसान और दर्द-रहित तरीका है। खास बात यह है कि इसकी प्रेरणा समुद्र में पाए जाने वाले जीव-जंतु, जैसे स्क्विड और ऑक्टोपस की "जेट प्रोपल्शन" तकनीक से ली गई है।

इंजेक्शन का विकल्प क्यों ज़रूरी है?

कुछ दवाएं, जैसे इंसुलिन या कैंसर थेरेपी में इस्तेमाल होने वाले हार्मोन, बहुत बड़े और जटिल मॉलिक्यूल्स से बनी होती हैं। इन्हें अगर साधारण गोली के रूप में दिया जाए, तो हमारा पाचन तंत्र उन्हें तोड़कर बेअसर कर देता है। इस वजह से इंजेक्शन लगाना ज़रूरी हो जाता है। लेकिन इंजेक्शन लगवाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता।इंजेक्शन से जुड़े दर्द, त्वचा में जलन, या संक्रमण का खतरा भी कई लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता है। ऐसे में यह नया कैप्सूल तकनीकी रूप से एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

कैसे काम करता है यह कैप्सूल?

इस कैप्सूल की संरचना बेहद खास है। इसके अंदर Compressed Gas (जैसे कार्बन डाइऑक्साइड) या तंग-घुमाव वाले स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया गया है। कैप्सूल जब पेट के एसिडिक वातावरण में पहुंचता है, तो इसके अंदर एक खास ट्रिगर एक्टिव हो जाता है।इसके बाद, गैस या स्प्रिंग के दबाव से दवा को जेट की तरह पेट के अंदर सीधे टिशू में पहुंचाया जाता है। इस तकनीक से दवा न केवल जल्दी असर करती है बल्कि बहुत ज्यादा प्रभावी भी होती है।

प्रेरणा का स्रोत: स्क्विड और ऑक्टोपस

इस तकनीक की प्रेरणा समुद्र में रहने वाले जीव-जंतु, जैसे स्क्विड और ऑक्टोपस से ली गई है। ये जीव अपने "इंक जेट" का इस्तेमाल करके पानी के अंदर तेजी से आगे बढ़ते हैं। इसी तकनीक का उपयोग करते हुए वैज्ञानिकों ने यह अनोखा कैप्सूल तैयार किया है।

कौन हैं इस खोज के पीछे?

यह क्रांतिकारी खोज MIT, ब्रिघम एंड विमेंस हॉस्पिटल और नोवो नॉर्डिस्क के वैज्ञानिकों के सहयोग से की गई है। इस शोध को प्रतिष्ठित नेचर जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

इस नई खोज के फायदे

  • इंसुलिन इंजेक्शन से छुटकारा: अब डायबिटीज के मरीजों को रोज़ इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं होगी।
  • इंजेक्शन का डर खत्म: सुई के डर से बचने के लिए यह कैप्सूल एक बड़ी राहत है।
  • कैंसर और अन्य बीमारियों में उपयोग: इंसुलिन के अलावा, कैंसर की दवाओं और एंटीबॉडी के लिए भी यह तकनीक उपयोगी हो सकती है।
  • सुविधा और किफायती इलाज: यह तकनीक इलाज को न केवल आसान बनाएगी बल्कि कम खर्चीला भी करेगी।

क्या है भविष्य के लिए संभावनाएं?

यह तकनीक केवल इंसुलिन तक सीमित नहीं है। वैज्ञानिक इसे अन्य बीमारियों, जैसे कैंसर, एंटीबॉडी ट्रीटमेंट और हार्मोनल थेरेपी में भी इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं। यह अनोखा कैप्सूल चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति ला सकता है। न केवल मरीजों को सुई से राहत मिलेगी, बल्कि इलाज को भी सरल और प्रभावी बनाया जा सकेगा। उम्मीद है कि यह तकनीक जल्द ही लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी।

अन्य ख़बरें