बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 16 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 9 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 9 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 9 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 9 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 9 घंटे पहले

भारत की मेडल फैक्ट्री हरियाणा के प्रत्येक जिले में खुलेगी स्पोर्ट्स की नर्सरी: पीएम मोदी

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा चुनाव को लेकर सोनीपत के गोहाना में आज एक रैली की, जहां उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए जनता से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट देने की अपील की। मोदी ने कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आई तो राज्य का विकास ठप हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह जारी है, जिसका उदाहरण कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में दिख रहा है। मोदी ने कहा, "कांग्रेस को लाने का मतलब है कि हरियाणा का विकास खतरे में पड़ जाएगा।"

हरियाणा में प्रत्येक जिले में खुलेगी स्पोर्ट्स नर्सरी -

प्रधानमंत्री ने कहा कि ओलंपिक खेलों के आयोजन से हरियाणा के खिलाड़ियों को अपार लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अब कई नए अवसर मिलेंगे। भाजपा सरकार की पहल पर सोनीपत में देश के तीसरे सबसे बड़े खेल विश्वविद्यालय की शुरुआत की गई है, जो खेल शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। सरकार ने हरियाणा के हर जिले में स्पोर्ट्स नर्सरी खोलने का संकल्प लिया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सके और उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का मौका मिले।

हरियाणा भारत की मेडल फैक्ट्री-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य भारत की "मेडल फैक्ट्री" के रूप में उभर कर सामने आया है। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए कई मेडल का जिक्र करते हुए कहा कि इन उपलब्धियों से पूरे देश को गर्व है। मोदी ने हरियाणा के खिलाड़ियों की विश्वस्तरीय सफलता की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की बेटियां और बेटे दुनियाभर में जाकर देश का मान बढ़ा रहे हैं, और इसमें हरियाणा की भाजपा सरकार उनकी पूरी मदद कर रही है। और उन्होंने यह भी कहा कि साल 2036 में हम कोशिश कर रहे हैं कि ओलिंपिक भारत में हों।

कांग्रेस सरकार के 10 साल पुराने मुद्दे उठाए-

प्रधानमंत्री ने 10 साल पहले हरियाणा में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान दलितों पर हुए अन्याय का मुद्दा उठाया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की सरकार को घेरा। इसके साथ ही बिना नाम लिए मोदी ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के साथ पार्टी में हो रहे व्यवहार पर सवाल खड़े किए।

धारा 370 और कश्मीर पर कांग्रेस को घेरा-

मोदी ने कश्मीर में धारा 370 के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस शांति नहीं चाहती, इसलिए वो धारा 370 को वापस लाना चाहती है। कांग्रेस देश में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देना चाहती है।"

किसानों और युवाओं के भविष्य पर BJP की योजनाएं-

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में किसानों और युवाओं के भविष्य को लेकर BJP की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हरियाणा सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। किसानों के हितों की बात करते हुए मोदी ने बताया कि BJP सरकार ने विदेश से आयात होने वाले तेल पर टैक्स लगा दिया है ताकि देश के किसानों को इसका फायदा मिल सके।

कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप-

मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का गढ़ बताया और कहा कि कांग्रेस ने जहां कदम रखा, वहां करप्शन और भाई-भतीजावाद का बोलबाला हो गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। "कांग्रेस भ्रष्टाचार को पालती-पोसती है, जहां वो होती है, वहां विकास असंभव हो जाता है," मोदी ने कहा।

वीर जवानों की धरती सोनीपत की तारीफ-

प्रधानमंत्री मोदी ने सोनीपत की धरती को वीर जवानों की धरती बताया, जिन्होंने हिमालय की चोटियों पर देश की रक्षा की। उन्होंने कहा, "हरियाणा की माताओं ने ऐसे वीर सपूत पैदा किए हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने शरीर पर अनेक जख्म झेले हैं।"

औद्योगिक शहर बनाने का वादा-

मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने वहां कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की, जिन्होंने भारत में निवेश की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, "दुनिया का भरोसा भारत पर बढ़ा है, और जब ये कंपनियां भारत में निवेश करेंगी, तो हरियाणा के युवाओं और किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। BJP सरकार ने हरियाणा में औद्योगिक शहर बनाने का वादा किया है, ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकें।"

पीएम मोदी की गोहाना रैली के क्या हैं मायने ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोहाना रैली हरियाणा चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जाट बहुल इस क्षेत्र में मोदी ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए और BJP सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं को सामने रखा। अब देखना यह होगा कि जनता पर इस रैली का क्या असर होता है और आगामी चुनाव में कौनसी पार्टी सत्ता पर काबिज होती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें